खेल और युवा कल्याण मंत्री श्री जीतू पटवारी आज सुबह अचानक टी.टी .नगर स्टेडियम पहुँचे और कैंटीन की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने रसोईघर में जाकर खिलाड़ियों के लिये तैयार खाद्यान्न सामग्री का निरीक्षण किया। खेल मंत्री ने नाश्ता कर रहे खिलाड़ियों के बीच जाकर उनसे ब्रेकफास्ट के बारे में पूछताछ की। खिलाड़ियों ने उन्हें बताया कि मीनू के अनुसार आज मेथी पूरी, आलू सब्जी, अंकुरित मूंग, उबला अंडा/भूर्जी, फ्रूट सलाद (पपीता, तरबूज, अनानास) तथा दूध ब्रेकफास्ट में मिला। मंत्री द्वारा खाद्य सामग्री की गुणवत्ता के बारे में पूछे जाने पर बच्चों ने इसे अच्छा बताया। खेल मंत्री श्री पटवारी ने खाद्य सामग्री की गुणवत्ता का परीक्षण करने के लिए इसे चखा भी।
उल्लेखनीय है कि खिलाड़ियों को सरकार द्वारा उपलब्ध कराई जा रही खेलकूद सुविधाओं की जमीनी हकीकत जानने के उद्देश्य से खेल मंत्री श्री पटवारी ने आज दूसरी बार टी.टी. नगर स्टेडियम का औचक निरीक्षण किया।