मुंबई: भाजपा और शिवसेना के बीच लोकसभा चुनाव को लेकर गठबंधन पर सहमति बन गई है। गठबंधन की औपचारिक घोषणा आज शाम हो सकती है। शिवसेना सांसद और प्रवक्ता संजय राउत ने कहा कि इसके लिए शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे और भाजपा अध्यक्ष अमित शाह संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे। राज्य की 48 लोकसभा सीटों में से भाजपा 25 और शिवसेना 23 सीटों पर चुनाव लड़ेगी।
इसी साल होने वाले महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव को लेकर दोनों दलों के बीच पेंच अभी भी फंसा हुआ है। सूत्रों के मुताबिक मुख्यमंत्री पद को लेकर भाजपा ने शिवसेना के सामने ढाई-ढाई साल का फॉर्मूला रखा है। वहीं, शिवसेना की मांग है कि अगर गठबंधन सरकार बनती है तो सीटें भाजपा की ज्यादा होने पर भी मुख्यमंत्री शिवसेना का ही हो।