ढाका बांग्लादेश की राजधानी ढाका के एक पुराने इलाके में बुधवार को भयानक आग लग गई। इसमें कम से कम 70 लोगों की मौत की खबर है। वहीं 56 लोग घायल हैं। यह आग उस अपार्टमेंट में लगी थी जिसे रासायनिक गोदामों के रूप में इस्तेमाल किया जा रहा था। बांग्लादेश के दमकल विभाग के प्रमुख अली अहमद ने पहले ही बताया था कि अभी तक उन्होंने 45 शव बरामद किए हैं। शवों की संख्या बढ़ सकती है।
At least 70 people have died in a warehouse fire in the Bangladesh capital, Dhaka.
More on this story here: https://t.co/oD4LuxzW1U pic.twitter.com/eopjiuV3NF
— Sky News (@SkyNews) February 21, 2019
आग लगने की ठीक वजह फिलहाल सामने नहीं है। इसपर अहमद ने कहा कि ढाका के पुराने इलाके चौकबाजार में आग गैस सिलेंडर से लगी होगी जिसके बाद वह तेजी से पूरी इमारत में फैल गई जहां ज्वलनशील पदार्थ भंडार करके रखे हुए थे। आग की लपटें उससे जुड़ी चार इमारतों तक भी फैल गई। इन इमारतों में प्लास्टिक के दाने और बॉडी स्प्रे रखे जाते थे इसके अलावा रासायनिक गोदामों के रूप में भी इनका इस्तेमाल किया जाता है।
A devastating fire killed dozens in the capital of Bangladesh https://t.co/guQVBlGGVW
— New York Times World (@nytimesworld) February 21, 2019
उन्होंने कहा, ‘जब आग लगी तब ट्रैफिक जाम लगा हुआ था इसलिए लोग भाग नहीं पाए।’ जिस जगह आग लगी वहां गलियां बेहद संकरी हैं। यह आग बुधवार रात को 10 बजकर 40 मिनट पर लगी थी। जिसपर करीब 200 से अधिक दमकलकर्मियों ने काबू पाया।
इस आग ने वहां स्टोर करके रखे हुए तेजी से जलनेवाले पदार्थों के कारण आग ने इतना भयानक रूप ले लिया है। ढाका की एक पुरानी इमारत में 2010 में भी आग की ऐसी ही घटना हुई थी। तब 120 से अधिक लोग मारे गए थे।