अक्षय कुमार की फिल्म केसरी का ट्रेलर रिलीज हो गया है. इस फिल्म में अक्षय कुमार एक योद्धा की भूमिका निभाते नजर आ रहे हैं. अक्षय कुमार के अपोजिट परिणीति चोपड़ा हैं. मूवी पीरियड ड्रामा है. फिल्म के ट्रेलर से पहले इसके कई लुक रिलीज किए जा चुके हैं. केसरी की कहानी गिरीश कोहली और अनुराग सिंह ने मिलकर लिखी है.
फिल्म का ट्रेलर 3 मिनट का है. जिसकी शुरुआत होती है अक्षय कुमार के डायलॉग से. वो कहते हैं, एक गोरे ने मुझसे कहा था कि तुम गुलाम हो, हिंदुस्तान की मिट्टी से डरपोक पैदा होते हैं. आज जवाब देने का वक्त आ गया है. ट्रेलर में जबरदस्त एक्शन दिखाया गया है. 21 सिख जवानों ने कैसे 10 हजार अफगानों से जंग लड़ी ये रोंगटे खड़े कर देने वाला है. ट्रेलर का बैकग्राउंड म्यूजिक जबरदस्त है.
A true story about a war fought valiantly by 21 Sikhs vs 10000 invaders#KesariTrailerTomorrow
Set your reminder here: https://t.co/eDqk8LbReV@ParineetiChopra @SinghAnurag79 @karanjohar @apoorvamehta18 @SunirKheterpal @DharmaMovies #CapeOfGoodFilms @iAmAzure @ZeeStudios_ #Kesari pic.twitter.com/4QCponjYN2— Akshay Kumar (@akshaykumar) February 20, 2019