भोपाल : मुख्यमंत्री कमल नाथ ने कहा है कि प्रदेश की अर्थ-व्यवस्था को मजबूती देने के लिये पर्यटन क्षेत्र को बढ़ावा दिया जायेगा। उन्होंने कहा कि पर्यटन ऐसी आर्थिक गतिविधि है, जिसमें सेवा, मनोरंजन और रोजगार एक साथ मिलते हैं।
मुख्यमंत्री आज यहाँ मिंटो हाल के रूफ टाप रेस्टारेंट का शुभारंभ कर रहे थे। इस रेस्टारेंट में स्वादिष्ट भोजन के साथ नवाब भोपाल के समय का वातावरण निर्मित किया गया है। इसमें संगीत, तारे देखने के लिये टेलीस्कोप की सुविधा, खाने की मेज पर वर्चुअल इमेज और भोपाल के इतिहास को बताते फोटो भी प्रदर्शित किये गये हैं।
सीएम श्री कमल नाथ ने कहा कि प्रदेश की अर्थ-व्यवस्था को मजबूती देने के लिये पर्यटन क्षेत्र को बढ़ावा दिया जायेगा। पर्यटन ऐसी आर्थिक गतिविधि है, जिसमें सेवा, मनोरंजन और रोजगार एक साथ मिलते हैं। सीएम श्री नाथ ने आज मिंटो हाल के रूफ टाप रेस्टारेंट का शुभारंभ किया। @JansamparkMP pic.twitter.com/qgPNieZGFt
— CMO Madhya Pradesh (@CMMadhyaPradesh) February 21, 2019
इस अवसर पर पर्यटन मंत्री सुरेन्द्र सिंह बघेल, सहकारिता मंत्री डॉ. गोविंद सिंह, जनसंपर्क मंत्री पी.सी. शर्मा, अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री आरिफ अकील, सांसद आलोक संजर, महापौर भोपाल आलोक शर्मा उपस्थित थे।
मप्र पर्यटन निगम के प्रबंध निदेशक टी इलैया राजा ने बताया कि रूफ टॉप पर तैयार मल्टी कुजिन रेस्टोरेंट और बार्बेक्यू दोनों में से शुरूआती स्तर पर सिर्फ मल्टी कुजिन रेस्टोरेंट का उद्घाटन किया जा रहा है। क्योंकि बार्बेक्यू के लिए लाइंसेस की जरूरत होती है। लाइसेंस के लिए अप्लाई किया है, जैसे ही लाइंसेस मिल जाएगा उसके बाद बार्बेक्यू शुरू किया जाएगा।
रेस्टोरेंट और बार्बेक्यू का मेन गेट प्योर ग्लास का तैयार किया गया। लेकिन बाद उसे बदलकर वुडन विथ ग्लास किया गया। इसके साथ ही नवाबी लुक देने की कोशिश की गई। इसमें खास तरह की डिजाइनिंग की गई है।
एमपी टूरिज्म के एमडी टी इलैया राजा ने बताया कि रेस्त्रां में इंडियन, चाइनीज, कॉन्टिनेंटल सहित इटैलियन फूड सर्व किया जाएगा। 3 हजार स्क्वायर फीट एरिया में बन रहे इस रेस्त्रां में 50 लोग और आउट साइड में 25 लोग बैठ सकेंगे। यहां फूड लवर्स के लिए विशेष तौर पर बार एंड बार्बेक्यू का निर्माण रेस्त्रां से सटी जगह पर किया गया है। 1500 स्क्वॉयर फीट एरिया में तैयार हो रहे बार एंड बार्बेक्यू के इनसाइड एरिया में 50 और आउटसाइड में 25 लोग बैठ सकेंगे।