नई दिल्ली। पुलवामा में आतंकी हमले के बाद अब कांग्रेस ने एक नया वादा गिया है। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने वादा किया है कि अगर उनकी यूपीए सरकार सत्ता में आती है तो अर्धसैनिक बलों को शहीदों का दर्जा दिया जाएगा। राहुल गांधी ने यह वादा दिल्ली के जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम में छात्रों को संबोधित करते हुए किया है। राहुल गांधी ने कहा कि अगर हमारी सरकार सत्ता में आती है तो हम अर्धसैनिक बलों को शहीदों का दर्जा देंगे। हमारी सरकार उन्हें यह स्टेटस देगी। इसके अलावा राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री और केंद्र सरकार पर निशाना साधा।
Congress President Rahul Gandhi during an interaction with university students in Delhi: Soldiers of paramilitary forces should get the status of martyrs, if our government comes to power they will get that status. pic.twitter.com/jNDQMbwboh
— ANI (@ANI) February 23, 2019
कार्यक्रम की शुरुआत पुलवामा में शहीद हुए सीआरपीएफ जवानों को श्रद्धांजलि देकर की गई। इस दौरान राहुल गांधी ने कहा कि अगर आम चुनाव के बाद कांग्रेस सत्ता में आयी तो अर्धसैनिक बलों के जवानों को शहीद का दर्जा दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि अभी तक अर्धसैनिक बलों को शहीद का दर्जा नहीं मिलता। लेकिन, कांग्रेस की सरकार आयेगी तो उन्हें शहीद का दर्जा मिलेगा।
राहुल गांधी ने कहा कि जब मेरी दादी (इंदिरा गांधी) की मौत हुई थी तब मेरे पापा बंगाल में थे। मेरी दादी मेरे लिए मेरी मां से भी बढ़कर थीं। मेरी दादी (इंदिरा गांधी) की हत्या उनके सुरक्षाकर्मियों ने कर दी थी। सतवंत सिंह ने मुझे बैडमिंटन खेलना सिखाया था।
कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, ‘मैं शिक्षा के सख्त ढांचे में विश्वास नहीं करता। हमें छात्रों को सशक्त बनाना चाहिए। छात्रों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि मैं उत्तर पूर्वी राज्यों में उच्च शिक्षा संस्थानों की संख्या बढ़ाने के लिये पूरी तरह से प्रतिबद्ध हूं।’ राहुल ने कहा कि भाजपा सरकार में शिक्षा के स्तर में गिरावट दर्ज की गई है। शिक्षा के स्तर को सुधारने की सख्त जरुरत है।
एक बार फिर राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आलोचना की और कहा, ‘कांग्रेस सरकार ने पारदर्शिता बढ़ाने और भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने के लिए आरटीआई को लागू किया था। आज मोदी सरकार में आरटीआई को बर्बाद कर दिया गया है। इसके अलावा उन्होंने नोटबंदी पर भी केंद्र सरकार को घेरा और कहा कि हिंदुस्तान के इतिहास में नोटबंदी सबसे बड़ा घोटाला है। एक दिन सच्चाई जरूर सामने आएगी।