- देश

पीवी सिंधु ने भारत में बने तेजस फाइटर जेट में उड़ान भरी

बेंगलुरू :एयरो इंडिया शो के चौथे दिन बैडमिंटन स्टार पीवी सिंधु ने भारत में बने तेजस फाइटर जेट में उड़ान भरी। अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स भी शनिवार को ही तेजस में उड़ान भरेंगी। एयरो इंडिया इस शो के चौथे दिन को उड्डयन क्षेत्र में महिलाओं की भागीदारी के तौर पर मना रहा है। सिंधु तेजस में उड़ान भरने वाली पहली महिला यात्री बन गई हैं।

तेजस को बुधवार सुबह सैन्य उड्डयन नियामक सेमिलाक की तरफ से फाइनल ऑपरेशन क्लियरेंस (एफओसी) दी गई। इसके बाद अब तेजस हथियारबंद फाइटर जेट के तौर पर एयरफोर्स से जुड़ जाएगा। सेमिलाक के चीफ एग्जीक्यूटिव पी जयपाल ने इसका सर्टिफिकेट और सेवा के लिए भेजे जाने के दस्तावेज एयर चीफ मार्शल बीएस धनोआ को दिए।

पुलवामा हमले के बाद एयर ड्रिल में शामिल हुआ था तेजस

इस मौके पर धनोआ ने कहा कि यह एयरफोर्स के लिए एक अहम पड़ाव है। यह एयरक्राफ्ट पहले ही अपनी मारक क्षमता का प्रदर्शन कर चुका है। 16 फरवरी को राजस्थान के पोकरण में एयरफोर्स की ‘वायुशक्ति’ ड्रिल में तेजस ने हवा से जमीन और हवा से हवा में मार करने की क्षमता दिखाई थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *