- Uncategorized

पाक और PoK में IAF की एयर स्ट्राइक के बाद सभी एयर डिफेंस सिस्टम हाई अलर्ट पर

नई दिल्ली : पुलवामा में हुए आतंकी हमले के बाद भारतीय वायुसेना (IAF) ने पाकिस्तान और पाक अधिकृत कश्मीर (PoK) में घुसकर आतंकी ठिकानों को तबाह कर दिया है। इस हमले में शामिल आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के कई अड्डे एयर फोर्स की कार्रवाई में ध्वस्त हुए हैं। इस बीच पाकिस्तान की तरफ से किसी संभावित प्रतिक्रिया को देखते हुए हाई अलर्ट जारी किया गया है।

भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान से लगी अंतरराष्ट्रीय सीमा और नियंत्रण रेखा (LoC) के पास सभी एयर डिफेंस सिस्टम को हाई अलर्ट पर रखा है। पठानकोट और हिंडन एयरबेस जैसे देश के प्रमुख एयर फोर्स स्टेशनों पर अलर्ट के साथ-साथ सुरक्षा व्यवस्था को चाक-चौबंद किया गया है। माना जा रहा है कि पीओके के अंदर भारत की कार्रवाई से बौखलाया पाकिस्तान किसी तरह की प्रतिक्रिया दे सकता है। रेडियो पाकिस्तान के मुताबिक भारतीय वायुसेना की कार्रवाई के मद्देनजर पाकिस्तानी विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने इस्लामाबाद में आपात बैठक बुलाई है।

उधर पाकिस्तान पर हमले के बाद देश के तमाम बड़े एयरपोर्ट्स पर भी हाई अलर्ट जारी हुआ है। इसके साथ ही दिल्ली में कई सरकारी इमारतों और अहम सुरक्षा प्रतिष्ठानों की सिक्यॉरिटी बढ़ाई गई है। इससे पहले मंगलवार सुबह पीओके में भारतीय वायुसेना की कार्रवाई के बाद पीएम नरेंद्र मोदी, रक्षा मंत्री निर्मला सीतरमण और वित्त मंत्री अरुण जेटली और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) अजीत डोभाल के साथ सुरक्षा मामलों की कैबिनेट समिति (CCS) की पीएम आवास पर बैठक हुई। सुबह करीब 9.30 बजे डोभाल ने पीएम मोदी को एयर फोर्स के ऐक्शन के बारे में जानकारी दी। सूत्रों के मुताबिक पीएम मोदी ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू को भी एयर स्ट्राइक के बारे में ब्रीफ किया है।

आर्मी चीफ बिपिन रावत और वायुसेना चीफ बीएस धनोवा के साथ एनएसए डोभाल पाकिस्तान से लगी सीमा के हालात पर पैनी नजर बनाए हुए हैं। इस बीच विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने शाम 5 बजे एक सर्वदलीय बैठक बुलाई है। माना जा रहा है कि इस बैठक के दौरान वायुसेना की कार्रवाई के बाद उपजे हालातों पर चर्चा होगी। बता दें कि मंगलवार सुबह भारतीय वायुसेना ने जैश-ए-मोहम्मद के कई ठिकानों पर हवाई हमला किया। विदेश सचिव विजय गोखले ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बताया कि हमले में बड़ी संख्या में जैश के आतंकी, ट्रेनर्स और सीनियर कमांडर मारे गए हैं। इस कैंप को जैश चीफ मसूद अजहर का साला मौलाना यूसुफ अजहर चला रहा था।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *