नई दिल्ली : भारत द्वारा पाकिस्तान की सरहद में घुसकर किए गए एयर स्ट्राइक में सैकड़ों आतंकियों के मारे जाने की खबर है। भारत के 12 मिराज 2000 लड़ाकू विमानों बालाकोट में आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के सबसे बड़े ठिकाने को ध्वस्त कर दिया गया। इस हमले में जैश सरगना मसूद अजहर के साले मौलाना यूसुफ अजहर के भी मारे जाने की खबर है। हालांकि अभी इसकी पुष्टि नहीं हुई है। यूसुफ कंधार विमान अपहरण में भी शामिल था। कंधार में भारतीय यात्रियों के बदले ही आतंकी मसूद अजहर को भारत ने छोड़ा था।
IAF targets JeM camps in Balakot in Pakistan’s Khyber Pakhtunkhwa province, not Bala Kote on LoC
Read @ANI Story | https://t.co/qO5kcizbD3 pic.twitter.com/YOFvy4YZlM
— ANI Digital (@ani_digital) February 26, 2019
भारत के विदेश सिचव विजय गोखले ने आज एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि भारत ने एक नॉन मिलिटरी ऐक्शन के तहत आतंकियों के ठिकानों को ध्वस्त किया है। उन्होंने बताया कि इस हमले में इस बात का ख्याल रखा गया कि आम नागरिकों को कोई नुकसान नहीं पहुंचे। उन्होंने बताया कि वायुसेना के लड़ाकू विमानों ने घने जंगलों में आतंकी ठिकानों पर एयर स्ट्राइक की। न्यूज एजेंसी रायटर्स को एक वरिष्ठ सरकारी अधिकारी ने बताया कि भारत के इस बड़े एयर स्ट्राइक में 300 आतंकवादी मारे गए हैं।
Foreign Secretary: India is firmly&resolutely committed to taking all measures to fight the menace of terrorism.This non-military pre-emptive action was targeted specifically at JeM camp. The selection of the target was also conditioned by our desire to avoid civilian casualties. pic.twitter.com/IKoK9G2NS5
— ANI (@ANI) February 26, 2019
गोखले ने बताया कि बालाकोट में जैश के आतंकी कैंप को जैश सरगना मसूद अजहर का साला मौलाना युसूफ अजहर द्वारा चलाया जाता है। उन्होंने कहा, ‘ हमने कुछ देर पहले हमला किया है। पाकिस्तान अपनी धरती से आतंकियों को खत्म करने के लिए कोई कदम नहीं उठा रहा है। भारत ने आतंक को खत्म करने के लिए नॉन मिलिटरी ऐक्शन के जरिए आतंकी ठिकानों को तबाह किया है। उम्मीद है कि पाकिस्तान जैश और अन्य आतंकी संगठनों के टेरर कैंपों को खत्म करेगा।’
बालाकोट में जिस आतंकी कैंप को इंडियन एयरफोर्स ने निशाना बनाया उसे जैश लीडर मसूद अजहर का साला यूसुफ अजहर चलाता था। यूसुफ अजहर उर्फ मोहम्मद सलीम 1999 में इंडियन एयरलाइंस के विमान को हाईजैक करने में भी शामिल था। तब विमान को हाईजैक कर कांधार ले जाया गया था। तब विमान में सवार यात्रियों को छुड़ाने के बदले में जैश चीफ मसूद अजहर सहित तीन आतंकियों को भारत सरकार ने रिहा किया था। 2002 में भारत सरकार ने पाकिस्तान को जिन आतंकियों की लिस्ट सौंपी थी उसमें युसूफ अजहर का नाम भी शामिल था।