चुरू : पाकिस्तान में घुसकर आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के ठिकानों पर किए गए एयर स्ट्राइक के बाद पीएम नरेंद्र मोदी ने एक अलग ही अंदाज में इस स्ट्राइक का जिक्र किया। पुलवामा आतंकी हमले में शहीद 40 जवानों की तस्वीर वाले मंच से मोदी ने कहा, ‘आज आपका मिजाज कुछ अलग लग रहा है, मैं आपका यह उत्साह समझ रहा हूं। यह ऐसा मौका है जब हम अपने देश के पराक्रमी वीरों को सिर झुकाकर नमन करें।’ इस दौरान पीएम ने कहा कि वह अपने देश का सिर नहीं झुकने देंगे।
#WATCH PM Modi addresses a public rally in Churu, Rajasthan https://t.co/M6j8yfU38G
— ANI (@ANI) February 26, 2019
देश सुरक्षित हाथों में है: पीएम मोदी
पीएम मोदी ने कहा, ‘मैं आज चुरू की धरती से आप लोगों को विश्वास दिलाता हूं कि देश सुरक्षित हाथों में है।’ प्रधानमंत्री ने आगे कहा, ‘देश से बढ़कर कुछ नहीं होता। देश की सेवा करने वाले, देश के निर्माण में लगे हर व्यक्ति को यह प्रधानसेवक नमन करता है। चुरू, सीकर के हजारों नौजवान राष्ट्ररक्षा में डटे हुए हैं इसलिए आपकी सेवा मेरे लिए बहुत महत्वपूर्ण है।’
PM Narendra Modi in Churu, Rajasthan: Today I repeat what I said back in 2014 – Saugandh mujhe is mitti ki main desh nahi mitne doonga, main desh nahi rukne doonga. Main desh nahi jhukne doonga….Mera vachan hai Bharat maa ko, tera sheesh nahi jhukne doonga… pic.twitter.com/lChHOJm94Z
— ANI (@ANI) February 26, 2019
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रैली के दौरान 2014 में चुनाव प्रचार के दौरान चर्चा में आई कविता ‘मैं देश नहीं झुकने दूंगा’ दोहराई। मोदी ने रैली को संबोधित करते हुए कहा, ‘सौगंध मुझे इस मिट्टी की मैं देश नहीं झुकने दूंगा। सौगंध मुझे इस मिट्टी की मैं देश नहीं मिटने दूंगा। मैं देश नहीं रुकने दूंगा। मेरा वचन है, भारत मां को तेरा शीश झुकने नहीं दूंगा। जाग रहा है देश मेरा, हर भारतवासी जीतेगा। सौगंध मुझे इस मिट्टी की मैं देश नहीं झुकने दूंगा।’
PM Narendra Modi in Churu,Rajasthan: Today I assure the countrymen, the country is in safe hands. pic.twitter.com/UDl5z4e91G
— ANI (@ANI) February 26, 2019
उन्होंने कहा, ‘हमने बाबा गोरखनाथ की धरती गोरखपुर से पीएम किसान सम्मान निधि का उद्घाटन किया और लाखों किसानों के अकाउंट में सीधे पहली किस्त पहुंच गई। इस योजना से राजस्थान और चुरू के 50 लाख किसान परिवार लाभान्वित होंगे। हालांकि राजस्थान के एक भी किसान को इसका अभी तक लाभ नहीं मिल पाया है। कारण है कि राजस्थान की कांग्रेस सरकार ने किसानों की लिस्ट ही नहीं भेजी। मैं कांग्रेस सरकार से विनती करता हूं कि किसानों के हित की इस योजना को रोकने का काम ना करें।’
Rajasthan: Prime Minister Narendra Modi arrives on stage for a public rally in Churu pic.twitter.com/Nt3cgLWeJL
— ANI (@ANI) February 26, 2019
भारत द्वारा पाकिस्तान की में घुसकर किए गए एयर स्ट्राइक में सैकड़ों आतंकियों के मारे जाने की खबर है। भारत के 12 मिराज-2000 लड़ाकू विमानों ने बालाकोट में आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के सबसे बड़े ठिकाने को ध्वस्त कर दिया है। इस हमले में जैश सरगना मसूद अजहर के साले मौलाना यूसुफ अजहर के भी मारे जाने की खबर है। उधर पुलवामा हमले के जवाब में भारत की जवाबी एयर स्ट्राइक से पाकिस्तानी संसद में भी घमासान मच गया है। पाकिस्तानी सांसदों ने संसद में प्रधानमंत्री इमरान खान के विरोध में शेम-शेम के नारे लगाए। पाकिस्तानी सांसदों ने बौखलाहट में भारत पर मनगढ़ंत आरोप लगाए और जवाब देने की धमकी दी।