पाकिस्तान ने भारत के द्वारा की गई एयर स्ट्राइक को गलत बताया है. पाकिस्तानी विदेश मंत्री शाह कुरैशी ने कहा कि भारत सरकार के द्वारा किए जा रहे दावे गलत हैं. उन्होंने कहा कि जिस जगह पर कार्रवाई का दावा किया जा रहा है वह दुनिया के लिए खुला है. पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय ने कहा कि बुधवार को प्रधानमंत्री इमरान खान ने सुरक्षा कमेटी की बैठक बुलाई है. पाकिस्तानी सरकार ने एक तीन सदस्य कमेटी का गठन किया है, जो इस मसले पर पूरी रिपोर्ट तैयार की जाएगी. उन्होंने बताया कि पाकिस्तान की संसद का विशेष सत्र बुलाया जाएगा.
अपने ही देश में घिर गए इमरान खान, हिना रब्बानी बोलीं- इमरजेंसी जैसे हालात
सबूत मिटा रहा है पाकिस्तान