एकदिवसीय रैंकिंग में विश्व की दूसरे नंबर की टीम भारत वेस्टइंडीज के खिलाफ पांच वनडे की सीरीज में पहले दो मैच खेलते ही 950 वनडे खेलने वाली दुनिया की पहली टीम बन जाएगा। वनडे क्रिकेट में अब तक किसी भी देश ने 950 वनडे नहीं खेले हैं। ऑस्ट्रेलिया दूसरा देश है, जिसने 900 वनडे पूरे किए हैं। उसने अब तक 916 वनडे खेले हैं।
भारत ने अपने वनडे सफर की शुरुआत 1974 में की थी। वहीं, वेस्टइंडीज ने 1973 से वनडे खेलना शुरू कर दिया था। वेस्टइंडीज़ ने अब तक 780 वनडे खेले हैं। भारत की पहली सीरीज इंग्लैंड के खिलाफ थी। दो वनडे की उस सीरीज में भारत दोनों मुकाबले हार गया था।
भारत ने अपने 948 वनडे में 489 जीते हैं, जबकि 411 हारे हैं। इस दौरान आठ मुकाबले टाई रहे, जबकि 40 का कोई नतीजा नहीं निकला। भारत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 121 वनडे में 56 जीते हैं, 61 हारे हैं, एक टाई रहा है और तीन में कोई नतीजा नहीं निकला है।
भारत का पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान 900 वनडे पूरे करने की दहलीज पर है। उसने 899 वनडे खेले हैं। ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड ने 1971 से वनडे की शुरुआत की थी। ऑस्ट्रेलिया ने जहां 916 वनडे खेले हैं, वहीं इस मामले में इंग्लैंड का स्कोर 718 है।