बॉलीवुड की जानी-मानी अभिनेत्री नंदिता दास के पिता पर यौन शोषण के आरोप के बाद अब उनकी प्रतिक्रिया सामने आई है| नंदिता ने अपने बयान में कहा कि उन्हें पूरा विश्वास है कि सच की जीत होगी|
नंदिता दास ने अपने फेसबुक पेज पर एक बयान जारी करते हुए कहा, ”#MeToo मूवमेंट की एक स्ट्रॉन्ग सपोर्टर होने के नाते ये जानते हुए भी कि मेरे पिता पर इस प्रकार के आरोप लगाए गए हैं| मैं अभी भी इस मुहिम को सपोर्ट करती हूं| मेरे पिता ने खुद पर लगे इन आरोपों से इनकार किया है| मैंने हमेशा से ही कोशिश की है कि महिलाओं और पुरुषों को बिना किसी डर के बोलने की आजादी हो| साथ ही हमें ये भी ध्यान रखना चाहिए कि किसी के भी द्वारा लगाए आरोप इस मूवमेंट की महत्ता को कम न करें| मैं इस पर फिलहाल यही कहना चाहती हूं कि सच की जीत होगी|