भारतीय सीमा में घुसे जिस पाकिस्तानी विमान F16 को भारत ने मार गिराया था उसका मलबा पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में मिला है. इस विमान को भारतीय वायु सेना के मिग 21 विमान ने खदेड़ कर मारा था. भारत सरकार ने भी पाकिस्तान के विमान को मारने की पुष्टि की थी. लेकिन पाकिस्तान अब तक इस बात को नकार रहा है. लेकिन सच तो यह है कि पाकिस्तान जिस मलबे को भारत के विमान के होने का दावा कर रहा है वह GE F110 इंजन है. जो F 16 विमान में लगाया जाता है.
File picture of cross section of F16 engine and wreckage of downed Pakistani F16 jet pic.twitter.com/Mq78QkLTz9
— ANI (@ANI) February 28, 2019
इससे यह साबित होता है कि पाकिस्तान झूठ कह रहा है और मलबा F16 विमान का ही है जिसे भारत ने मार गिराया है.मालूम हो कि F16 लड़ाकू विमान पाकिस्तान की वायु सेना का हिस्सा है जिसे उसने अमेरिका से खरीदा था. हैरानी की बात तो यह कि कल पाकिस्तान यह दावा किया था कि उसने भारत के दो विमान मार गिराए थे, लेकिन बाद में वह पलट गया. दूसरा क्रैश हुआ विमान भारत का नहीं बल्कि पाकिस्तान का ही था. जिसका मलबा अब सामने आया है.
पाकिस्तानी मीडिया का भी झूठ बेनकाब
मलबे के इस फोटो को पाकिस्तानी मीडिया ने दिखाया था और कहा था कि यह विमान भारत का है. लेकिन अब उनका झूठ बेनकाब हो चुका है. भारतीय वायु सेना ने F 16 का मलबा कन्फर्म किया है.
कैसे घुसे थे पाकिस्तानी विमान
बुधवार सुबह आठ बजे पाकिस्तान के लड़ाकू विमान भारतीय सीमा के अंदर घुसे. उनके निशाने पर राजौरी और नौशेरा सेक्टर के मिलिट्री बेस थे. उन्होंने कई जगहों पर बम गिराए. इसके बाद भारतीय वायु सेना ने उन्हें खदेड़ निकाला. पाकिस्तान के F16 को भारतीय मिग 21 विमान ने मार गिराया, जो पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में जा गिरा. हालांकि, पाकिस्तान सेना का कहना है कि उसके सारे विमान सुरक्षित लौट आए.