भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव अभी भी बरकरार है. भारत ने पाकिस्तान को जैश-ए-मोहम्मद पर डोजियर सौंप दिया है और उनके पायलट को जल्द से जल्द लौटाने को कहा है. इस बीच अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि भारत-पाकिस्तान का मसला जल्द ही सुलझ जाएगा. हालांकि, भारत-पाकिस्तान की ओर से इस पर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है.
विदेश मंत्रालय के सूत्रों की मानें तो इस मसले पर किसी तीसरे पक्ष की जरूरत नहीं है. अमेरिका शुरूआत से ही हमारे साथ रहा है और चीन की नीति अस्पष्ट रही है. सूत्रों के अनुसार, यूएन के सभी मेंबर और P4 सदस्य भारत के साथ हैं. सूत्रों ने कहा कि भारत ने पाकिस्तानी सीमा में घुसकर जो कार्रवाई की है उसपर कोई आवाज नहीं उठी है. ये कूटनीतिक जीत है. भारत की मांग है कि उनके पायलट को तुरंत रिहा किया जाए और उन्हें कोई नुकसान ना पहुंचे. भारत का साफ मानना है कि अगर पायलट को कुछ हुआ तो भारत कार्रवाई करेगा.
पूरा देश भारतीय वायुसेना के पायलट अभिनंदन वर्धमान की सकुशल स्वदेश वापसी की दुआ कर रहा है. भारतीय वायुसेना के पायलट ने पकड़े जाने के बावजूद भी अपनी वीरता और साहस का परिचय दिया. जब उनका विमान पाकिस्तान में गिरा तो उस वक्त भी उन्होंने अपने पराक्रम दिखाकर पाकिस्तानियों को हैरान कर दिया