अबूधाबी : विदेश मंत्री सुषमा स्वराज शुक्रवार को अबूधाबी पहुंच गई हैं. वह यहां इस्लामिक सहयोग संगठन (OIC) के एक सम्मेलन में बतौर गेस्ट ऑफ ऑनर हिस्सा लेंगी. इस बीच पाकिस्तान भी अब इस कार्यक्रम में शिरकत करने को तैयार हो गया है. पहले पाकिस्तान इस कार्यक्रम में शामिल नहीं होना चाहता था, क्योंकि भारत भी इस कार्यक्रम का हिस्सा था.
UAE: External Affairs Minister Sushma Swaraj arrives in Abu Dhabi. She will attend a conclave of the Organisation of Islamic Cooperation (OIC) there as the Guest of Honour. pic.twitter.com/444QLAFezQ
— ANI (@ANI) February 28, 2019
भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने कहा कि भारत की इस्लामी मुल्कों के साथ जुड़ाव को पहचानते हुए विदेश मंत्री सुषमा स्वाज अबूधाबी पहुंची हैं. उन्हें यूएई के विदेश मंत्री एचएच शेख अब्दुल्ला बिन जायद अल नाहयान ने OIC के सम्मेलन में बतौर ‘गेस्ट ऑफ ऑनर’ के रूप में आमंत्रित किया था.
बता दें, स्वराज 57 सदस्यीय निकाय के विदेश मंत्रियों की परिषद के दो दिवसीय 46वें सत्र की को संबोधित करेंगी. सूत्रों के मुताबिक, स्वराज, पाकिस्तान की आपत्तियों के बावजूद ‘गेस्ट ऑफ ऑनर’ के रूप में भाग हिस्सा लेंगे और OIC के सदस्य देशों के साथ भारत के लंबे और ऐतिहासिक संबंधों को बताएंगे. यह सम्मेलन भारत यूएई के साथ अपने द्विपक्षीय संबंधों को लेकर काफी महत्वपूर्ण मानता है.
Sushma Swaraj reaches Abu Dhabi to address OIC conclave
Read @ANI story | https://t.co/1GTU84t7nq pic.twitter.com/Njm3bplfdn
— ANI Digital (@ani_digital) February 28, 2019
पाकिस्तान ने OIC के महासचिव यूसेफ बिन अहमद अल-ओथाइमेन को एक पत्र लिखकर सम्मेलन का बहिष्कार करने की धमकी दी थी. अब पाकिस्तान ने कहा है कि अब OIC का संस्थापक सदस्य है लिहाजा इस कार्यक्रम में शिरकत करेगा और पाकिस्तान का पक्ष रखेंगे.
स्वराज के अबूधाबी पहुंचे से पहले अबू धाबी के क्राउन प्रिंस शेख मोहम्मद बिन जायद ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पाकिस्तान के प्रधान मंत्री इमरान खान से बातचीत की थी और दोनों देशों से तनाव को कम करने की अपील की थी. बता दें, पाकिस्तान के खैबर- पख्तूनख्वा प्रांत के बालाकोट में मंगलवार को भारतीय वायु सेना की एयस्ट्राइक ने जैश-ए-मोहम्मद (JeM) के आतंकी कैंपों को तबाह कर दिया था.
इसके बाद बुधवार की सुबह पाकिस्तान ने एयरस्ट्राइक करने की कोशिश की. जवाब में भारत ने पाकिस्तान के एफ-16 लड़ाकू विमान को मार गिराया. इस दौरान भारत का मिग -21 जेट भी दुर्घटना का शिकार हो गया और उसके पायलट विंग कमाडंर अभिनंदन को पाकिस्तान ने युद्धबंदी बना लिया.
पाकिस्तान आर्मी की ओर से बंदी बनाए गए भारतीय विंग कमांडर अभिनंदन की आज वतन वापसी होगी. अमेरिका समेत कई देशों के दबाव और भारत के आक्रामक रुख के बाद पाकिस्तान ने यह फैसला लिया. अमेरिका ने पाकिस्तान के इस फैसले का स्वागत किया.