विंग कमांडर अभिनंदन की आज स्वदेश वापसी हो रही है. वहीं भारत ने आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के खिलाफ पाकिस्तान पर लगातार दबाव बनाए रखे हुए हैं. भारत की ओर से पाकिस्तान को डोजियर सौंपे जाने के बाद देश की खुफिया एजेंसियों ने कुछ और दस्तावेज तैयार किए हैं जिसमें पाकिस्तान से भारत के खिलाफ जैश अपनी गतिविधियों को संचालित करता है. दूसरी ओर, भारत की ओर से दिए गए सबूतों को पाकिस्तान पर्याप्त नहीं मान रहा है. हालांकि भारत का कहना है कि उसके खिलाफ पाक की सीमा से आतंकी गतिविधियां लगातार संचालित की जा रही है.