New Delhi : भारत को नई ऊंचाईयों पर ले जाने और सारी दुनिया के सामने देश का नाम रौशन करने के लिए देश के वैज्ञानिक समुदाय ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का खड़े होकर अभिवादन किया। प्रधानमंत्री ने उनके इस अभिवादन को स्वीकार करते हुए कहा कि वो वैज्ञानिक सम्मान के हकदार हैं, जिनकी मेहनत के बल पर एक नए भारत का निर्माण हो रहा है।
#WATCH Delhi: Prime Minister Narendra Modi addresses at an event in Vigyan Bhavan. https://t.co/3LqmtvMCUi
— ANI (@ANI) February 28, 2019
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि जय जवान, जय किसान, जय विज्ञान और जय अनुसंधान से ही नए भारत के निर्माण का सपना साकार होगा। उन्होंने साथ ही कहा कि विज्ञान से जुड़ी संस्थाओं को भविष्य की जरूरतों के हिसाब से खुद को ढालना होगा।
प्रधानमंत्री ने कहा कि सरकार शिक्षा, खासकर उच्च शिक्षा के विकास के लिए कई बड़े कदम उठा रही है। शिक्षण संस्थानों में शोध और नवाचार को बढ़ावा देना भी इनमें शामिल है। उन्होंने वैज्ञानिक समुदाय से अपील की कि वो दुनिया को नई दिशा देने वाली तकनीक विकसित करें।
#WATCH live via ANI FB: Prime Minister Narendra Modi addresses at Shanti Swarup Bhatnagar Prize for Science and Technology in Vigyan Bhavan in Delhi. https://t.co/3mo97GWqBv pic.twitter.com/uCiCLKqiwe
— ANI (@ANI) February 28, 2019
विज्ञान और तकनीक के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य के लिए प्रधानमंत्री ने वैज्ञानिकों को वर्ष 2016, 2017 और 2018 के शांति स्वरूप भटनागर पुरस्कार प्रदान किये। इस पुरस्कार की स्थापना साल 1957 में वैज्ञानिक तथा औद्योगिक अनुसंधान परिषद के संस्थापक निदेशक शांति स्वरूप भटनागर की स्मृति में की गई थी।