- देश, प्रदेश

बस परेड का विश्व रिकॉर्ड, कुंभ मेले में 503 बसें चला यूएई का रिकॉर्ड तोड़ा

प्रयागराज : प्रयागराज में कुंभ के नाम गुरुवार को एक और रिकार्ड बन गया। कुंभ में यात्रियों की सेवा में लगीं परिवहन निगम की 503 बसों के नौ किमी लंबा काफिला एक ही सड़क पर इतनी बड़ी संख्या में खड़े होने गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड में दर्ज हो गया है।

प्रयागराज कुंभ मेला में संचालित होने वाली 503 शटल बसों का गुरुवार को एक साथ साथ संचालन किया गया। सहसों बाईपास पर राष्ट्रीय राजमार्ग पर बसों का संचालन नवाबगंज तक किया गया। यह उपलब्धि गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड में दर्ज हो गई। इन शटल बसों ने कुल 12 किमी की दूरी तय की।

इस हाईवे पर ट्रैफिक 11 बजे तक वन-वे किया गया था। सभी शटल बस के नौ किमी के लंबा काफिला ने स्टार्ट प्वाइंट से 3.2 किमी का सफर तय किया। शटल बसों ने कुल 12 किमी की दूरी तय की। इन शटल बसों को प्रमुख सचिव परिवहन आराधना शुक्ला और कमिश्नर डॉ. आशीष गोयल ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। रोडवेज के क्षेत्रीय प्रबंधक डॉ. हरिशचंद्र यादव के मुताबिक यह विश्व में पहला मौका होगा जब 503 बसें एक साथ कतारबद्ध खड़ी हुई और उसके बाद एक ही रूट पर चलीं। मण्डलायुक्त, प्रयागराज, डॉ. आशीष कुमार गोयल ने बताया कि इन सभी बसों का संचालन कुम्भ मेला में अनुशासित यातायात प्रबन्धन का नमूना है।

एनएच-19 पर सहसों बाईपास से नवाबगंज तक के मार्ग पर शटल बसों का संचालन किया गया। इसका परीक्षण करने के लिए गिनीज बुक ऑफ वल् र्ड रिकार्ड की टीम मौजूद रही। इसके पहले यह रिकार्ड यूएई में 2010 में 390 बस के एक साथ चलाने का था। दो दिसम्बर 2010 को अबूधाबी में यह विश्व रिकार्ड बना था।

काफिले को प्रमुख सचिव परिवहन अनुराधा शुक्ला ने दी हरी झंडी 

इसे प्रमुख सचिव परिवहन अनुराधा शुक्ला ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। ट्विटर पर कुंभ के ऑफिशल पेज से एक विडियो भी शेयर किया गया है, जिसमें बसों का काफिला सड़क से निकल रहा है। इन्फर्मेशन डिपार्टमेंट, प्रयागराज द्वारा शेयर किए इस विडियो में बताया गया है रोडवेज की 509 बसों का एक साथ, एक रूट पर संचालन किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *