अटारी बॉर्डर/नई दिल्ली : भारतीय विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान को अटारी बॉर्डर पर रिसीव करने के लिए शुक्रवार देर शाम एयर वाइस मार्शल आरजीके कपूर खुद मौजूद थे। अपने जांबाज पायलट के भारत की धरती पर कदम रखने के बाद एयर वाइस मार्शल ने पत्रकारों को आगे की प्रक्रिया के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान को हमें प्रक्रिया के तहत पाकिस्तान ने सौंपा।
IAF Pilot Wing Commander Abhinandan Varthaman returns to India from Pakistan
Read @ANI story | https://t.co/L9i9Veuty5 pic.twitter.com/pi4LcFaPzg
— ANI Digital (@ani_digital) March 1, 2019
एयर वाइस मार्शल कपूर ने बताया, ‘अब उन्हें (अभिनंदन) एक व्यापक मेडिकल चेकअप के लिए ले जाया जाएगा क्योंकि वह एयरक्राफ्ट से इजेक्ट हुए थे। उन्होंने आगे कहा कि भारतीय वायुसेना उन्हें वापस पाकर खुश है। गौरतलब है कि पाकिस्तान को विंग कमांडर अभिनंदन को दोपहर 2 बजे ही भारत को सौंपना था लेकिन वह लगातार देरी करता रहा और रात में करीब 9 बजकर 20 मिनट पर उसने पायलट को भारतीय अफसरों को सौंपा।
Welcome Home Wing Commander Abhinandan!
The nation is proud of your exemplary courage.
Our armed forces are an inspiration for 130 crore Indians.
Vande Mataram!
— Narendra Modi (@narendramodi) March 1, 2019
अटारी-वाघा बॉर्डर पर IAF विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान के साथ पाकिस्तान में भारतीय उच्चायोग के डिफेंस अटैची IAF ग्रुप कैप्टन जॉय थॉमस कुरियन भी मौजूद थे। खबर है कि अभिनंदन को अमृतसर से विशेष विमान से दिल्ली लाया जाएगा।