नई दिल्ली: भारत ने पाकिस्तान के उस दावे को खारिज कर दिया है, जिसमें उसने भारतीय लड़ाकू विमान सुखोई को मार गिराने और अपनी जल सीमा से सबमरीन को खदेड़ने की बात की थी। न्यूज एजेंसी एनएनआई को सूत्र ने बताया कि पाकिस्तान सेना के ये दावे बकवास हैं और वहां का मीडिया फेक न्यूज में उलझा हुआ है। कई मीडिया रिपोर्ट में पाकिस्तान सेना द्वारा 26 फरवरी की कार्रवाई के दौरान सुखोई-30 गिराने की बात कही जा रही थी। इसके अलावा मंगलवार को पाकिस्तान नौसेना ने दावा किया कि उसने एक भारतीय सबमरीन को अपनी सीमा में घुसने से रोक दिया है। इस बीच, पाकिस्तान नौसेना ने दावा किया कि उसने एक भारतीय सबमरीन को अपनी सीमा में घुसने से रोक दिया है। नौसेना ने स्थानीय मीडिया में एक फोटो भी जारी की, जिसमें 4 मार्च को भारतीय सबमरीन खदेड़ना का दावा किया गया।
नौसेना प्रमुख ने कहा कि तीन सप्ताह पहले जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में आतंकियों ने फिदाइन हमला किया था। इसमें सीआरपीएफ के 40 से ज्यादा जवान शहीद हुए थे। उनका कहना है कि अब पुलवामा से बड़ा आतंकी हमला हो सकता है।
भारत-प्रशांत क्षेत्र में भी आतंकी सक्रिय
लांबा का कहना है कि भारत-प्रशांत क्षेत्र में भी आतंकी सक्रिय हैं। इस क्षेत्र में पिछले कुछ सालों से आतंकी अपनी हरकतें बढ़ा रहे हैं। उनका कहना है कि विश्व में कुछ ही देश हैं जो आतंकवाद से अछूते हैं। आतंवाद वैश्विक रूप ले चुका है। इसका खतरा अब लगातार बढ़ता जा रहा है।
सूत्रों का कहना है कि पाकिस्तान के बालाकोट में एयर स्ट्राइक के बाद से खुफिया एजेंसियां आशंका जता रही हैं कि पाक समर्थित आतंकी संगठन फिर से किसी हमले को अंजाम दे सकते हैं। सीमा पर चौकसी है इसलिए समुद्री रास्ते से घुसपैठ हो सकती है।