- प्रदेश

एयर स्ट्राइक के चित्र आने चाहिए सबके सामने : सीएम कमलनाथ

भोपाल : एयर स्ट्राइक पर सबूत मांगकर विवादों में फंसे दिग्विजय सिंह पर मध्य प्रदेश के सीएम कमलनाथ ने सफाई दी है। उन्होंने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता के बयान पर किनारा करते हुए कहा कि कोई बात छुपी नहीं है सब सामने आएगी। उन्होंने कहा कि एयर स्ट्राइक को जिस तरह से पेश किया जा रहा है उसके चित्र सबके सामने लाए जाने चाहिए।

सीएम कमलनाथ ने कहा, ‘जो एयर स्ट्राइक है, उसको जो रूप- स्वरूप दिया गया, ये जनता को बताना चाहिए। इसके चित्र सामने आने चाहिए। कल भारतीय वायु सेना के चीफ ने कहा है कि हम तो टारगेट पर जाते हैं, वहां क्या था? क्या नहीं था? क्या हुआ? उससे मतलब नहीं है हमें।

दिग्विजय सिंह ने शनिवार को कहा था, ‘जिस तरह अमेरिका ने ओसामा बिन लादेन के खिलाफ कार्रवाई के सबूत जारी किए थे, उसी तरह हमें भी एयर स्ट्राइक के सबूत जारी करने चाहिए।’
गौरतलब है कि पुलवामा में 14 फरवरी को सीआरपीएफ के काफिले पर हुए आतंकी हमले के 13वें दिन भारत ने पाकिस्तान के बालाकोट स्थित जैश-ए-मोहम्मद के सबसे बड़े प्रशिक्षण शिविर पर हवाई हमला किया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *