जम्मू में गुरुवार को बड़ा आतंकी हमला हुआ. पुलिस के मुताबिक बस स्टैंड पर खड़ी बस में हमला ग्रेनेड से किया गया है. पुलिस ने हमलावर यासिर भट्ट को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस के मुताबिक आरोपी आतंकी संगठन हिज्बुल मुजाहिदीन से जुड़ा हुआ है. उसने हिज्बुल मुजाहिदीन के कमांडर के कहने पर यह ग्रेनेड हमला किया है.
#Jammu: Man accused of grenade explosion at Jammu bus-stand has been arrested by police. pic.twitter.com/swvpyfUkC5
— ANI (@ANI) March 7, 2019
जम्मू के बस स्टैंड पर बस में हुए हमले के पीछे आतंकी संगठन हिज्बुल मुजाहिदीन का हाथ था. जम्मू-कश्मीर पुलिस ने इसका खुलासा किया है. पुलिस ने बताया कि बस में ग्रेनेड हमला करने वाले यासिर भट्ट को गिरफ्तार कर लिया गया है. उसने अपना जुर्म कुबूल कर लिया है. पुलिस ने बताया कि यासिर भट्ट ने हिज्बुल कमांडर के कहने पर जम्मू बस स्टैंड पर बस में ग्रेनेड फेंका था.
आपको बता दें कि गुरुवार को जम्मू में बस स्टैंड पर खड़ी एक बस पर ग्रेनेड फेंका गया था, जिसके बाद एक बड़ा धमाका हुआ. इस हमले में एक की मौत हो गई है, जबकि 32 लोग घायल हो गए. एक घायल की हालत बेहद नाजुक बनी हुई है. यह धमाका सुबह करीब 12.30 बजे हुआ था, घायलों को जम्मू मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है. इस हमले के बाद जम्मू-कश्मीर पुलिस के IGP एमके सिन्हा ने पुष्टि की थी कि ये हमला ग्रेनेड से किया गया था.
इसके बाद शाम को जम्मू-कश्मीर पुलिस ने खुलासा किया कि बस में ग्रेनेड हमला करने वाले को गिरफ्तार कर लिया गया है. हमले के बाद आरोपी घटनास्थल से भागने की फिराक में था, लेकिन पुलिस ने उसको दबोच लिया. आरोपी की पहचान यासिर भट्ट के रूप में हुई है. वह आतंकी संगठन हिज्बुल मुजाहिदीन से जुड़ा है. उसने हिज्बुल कमांडर के कहने पर बस पर ग्रेनेड हमला किया था.
वहीं, हमले के बाद घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने इलाके को घेर लिया था. जिस जगह ये धमाका हुआ है, वह भीड़भाड़ वाला इलाका है. ऐसे में पुलिस तुरंत वहां पहुंची और लोगों को हटाया. इस हमले के बाद ना सिर्फ बस स्टैंड बल्कि पूरे शहर की सुरक्षा को बढ़ाया गया. पुलिस ने हमलावर तक पहुुंचने के लिए घटनास्थल पर लगे सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाला.
J&K Governor Satya Pal Malik condemns the grenade attack at the bus stand in Jammu district. He announces an ex-gratia of Rs 5 lakh each to the next of the kin of the deceased and Rs 20,000 each to those injured in the incident. (file pic) pic.twitter.com/7QwwYWcM13
— ANI (@ANI) March 7, 2019
वहीं, जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल ने सत्यपाल मलिक ने इस हमले में मारे गए लोगों के परिजनों को पांच-पांच लाख रुपये और घायलों को 20-20 हजार रुपये का मुआवजा देने का ऐलान किया है. उन्होंने इस हमले की कड़ी निंदा भी की है.
#UPDATE Grenade attack at Jammu bus stand yesterday: One more person succumbs to his injuries at the hospital. Death toll rises to two.
— ANI (@ANI) March 8, 2019