हार्दिक पटेल गुजरात के पाटीदार नेता शनिवार से मध्य प्रदेश के चुनावी समर में कूद पड़ेगे। वे यहां गुजरात की तरह भाजपा के खिलाफ और कांग्रेस के पक्ष में प्रचार करेंगें। हार्दिक मध्य प्रदेश में सबसे पहले उज्जैन में महाकाल के दर्शन करेंगे। इसके बाद चुनावी दौरे पर निकल जाएंगे।
हार्दिक 20 अक्टूबर को उज्जैन पहुंचगे। महाकाल मंदिर में पूजन के बाद वे नलखेड़ा जाकर माता बगुलामुखी के दर्शन करेंगे। नलखेड़ा में ही युवा संवाद कार्यक्रम में भाग लेंगे। इसी दिन ओंकारेश्वर में पूजन करेंगे। रात को वापस इंदौर आकर दलित परिवार के यहां रात में रुकेंगे। 21 अक्टूबर को इंदौर में एक दिन के लिए उपवास पर बैठेंगे।
रात को दमोह के लिए रवाना हो जाएंगे। दमोह जिले के पथरिया में धरना और उपवास का आयोजन में भाग लेंगे। 23 को वो सतना जिले की सडेरा सिमेंट फैक्ट्री के श्रमिकों से मिलेंगे। यहां के श्रमिक दस दिनों से आमरण अनशन पर हैं।