ग्रेटर नोएडा : शनिवार को पीएम मोदी शनिवार को ग्रेटर नोएडा में थे. यहां उन्होंने कई परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करते हुए रैली को संबोधित किया था. उन्होंने कहा था कि उरी के बाद हमसे सबूत मांग रहे थे. पुलवामा हमला हुआ तो भारत के वीरों ने जो काम किया ऐसा काम दशकों तक नहीं हुआ.
उन्होंने कहा था कि हमारे वीरों ने आतंकियों को उनके घर में घुस के मारा. रात के 3 बज गए हमने देश को नहीं जगाया लेकिन पाकिस्तान की नींद उड़ गई. पाकिस्तान इस कदर घबरा गया था कि 5 बजे ही चिल्लाने लगा कि मोदी ने मारा मोदी ने मारा. पाकिस्तान ने सारी सजावट सीमा पर कर रखी थी और हम उपर से चले गए.