प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने संयुक्त रूप से कुल चार परियोजनाओं का किया उद्घाटन, बांग्लादेश रोड ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन को 1,100 बसों और ट्रकों की आपूर्ति, वाटर ट्रीटमेंट प्लांट की भी शुरुआत।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने आज संयुक्त रूप से कुल चार परियोजनाओं का उद्घाटन किया । दोनों देशों के प्रधानमंत्रियों ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए इन योजनाओं का उद्घाटन किया ।
इसमें बांग्लादेश रोड ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन (बीआरटीसी) को 1,100 बसों और ट्रकों की आपूर्ति तथा वाटर ट्रीटमेंट प्लांट की योजनाएं शामिल हैं ।