- देश, विदेश

इथियोपिया हादसा के बाद तीन देशों ने बंद किया बोइंग-737 मैक्स का इस्तेमाल

अदिस अबाबा : इथियोपिया में रविवार को बोइंग-737 विमान क्रैश में 158 यात्रियों की मौत हो गई। इस हादसे के बाद से ही बोइंग 737 मैक्स 8 मॉडल की फ्लाइटों को बैन किया जा रहा है। इथियोपिया के बाद चीन और अब सिंगापुर ने इस मॉडल पर उड़ान भरने से रोक लगा दी है। इसके अलावा ब्राजील की गोई एयरलाइन ने भी मैक्स-8 को ग्राउंडेड कर दिया है। भारत में एहतियात को तौर कम से कम 1000 घंटे का अनुभव रखने वाले पायलटों को ही इस मॉडल उड़ाने के निर्देश जारी किए गए हैं।

दूसरी तरफ अमेरिकी फेडरल एविएशन अथॉरिटी ने कहा है कि वे बोइंग को उनके 737 मैक्स एयरक्राफ्ट को मॉडिफाई करने के निर्देश जारी करेंगे। इसमें सॉफ्टवेयर के साथ सिस्टम अपडेट भी जरूरी होगा। बोइंग को यह मॉडिफिकेशन अप्रैल तक पूरे करने होंगे। अगर इसके बावजूद मॉडल में कुछ कमी पाई जाती है तो सरकार बोइंग पर तुरंत कार्रवाई करेगा।

डीजीसीए ने जारी किए सुरक्षा निर्देश

नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (डीजीसीए) की ओर से जारी बयान के मुताबिक, बोइंग-737 मैक्स 8 उड़ाने वाले पायलट के साथ इसके को-पायलट के पास भी 500 घंटे का उड़ानों का अनुभव होना चाहिए। इसी बीच जेट एयरवेज ने बताया है कि उसने मैक्स 8 की उड़ानें रोक दी हैं। सोमवार को ही डीजीसीए ने जेट और स्पाइसजेट को विमानों का पूरा मेंटेनेंस जांचने के लिए कहा था।

दोनों कंपनियों ने दिए हैं बोइंग को विमानों के ऑर्डर

भारत में जेट एयरवेज ने मैक्स कैटेगरी के बोइंग के 225 विमानों का ऑर्डर दिया था। इनमें से कुछ की डिलिवरी हो चुकी है। बताया जाता है कि जेट एयरवेज के बेड़े में अभी 8 मैक्स-8 विमान हैं। स्पाइसजेट ने भी 155 मैक्स-8 विमानों समेत 205 बोइंग प्लेन का ऑर्डर दिया है। स्पाइसजेट के पास अभी 13 मैक्स-8 विमान हैं।

मैक्स-8 में बैठ सकते हैं 210 पैसेंजर
मैक्स-8 में 210 पैसेंजर बैठ सकते हैं। इसकी ऊंचाई 12.3 मीटर, लंबाई 39.52 मीटर, विंग स्पैन 35.9 मीटर, रेंज 3550 नॉटिकल माइल्स है। इसमें लीप-1B इंजन लगा है। मैक्स 8 के बाद बोइंग इसी साल मैक्स 7 और 2020 में मैक्स 10 लॉन्च करने वाली है।

इन एयरलाइन्स ने मैक्स 8 का इस्तेमाल बंद किया

  • इथियोपिया में प्लेन क्रैश के बाद बोइंग को 777 एक्स मॉडल की लॉन्चिंग रोकनी पड़ी है। यह मैक्स 8 से भी बड़ा विमान है जिसमें 425 यात्री बैठ सकते हैं। इसकी लॉन्चिंग बुधवार को होनी थी। पहले 777 एक्स की डिलिवरी 2020 में होनी थी।
  • इथियोपियन एयरलाइन्स ने कहा है कि बोइंग 737 मैक्स-8 का एक विमान क्रैश होने के बाद उसने इस मॉडल के चार अन्य विमानों का इस्तेमाल बंद कर दिया है।
  • चीनी कंपनियां बोइंग 737 मैक्स 8 की सबसे बड़ी कंज्यूमर हैं। देश में इस बोइंग 737 के 97 मॉडल का इस्तेमाल हो रहा है। ये विमान एयर चाइना, चाइना ईस्टर्न और चाइना सदर्न के बेड़े का हिस्सा हैं। तीनों कंपनियों ने मैक्स 8 विमानों का इस्तेमाल फिलहाल रोक दिया है।
  • इंडोनिशिया की विमानन कंपनियों गरुड़ इंडोनेशिया को सरकार से बोइंग मैक्स-8 का अभी इस्तेमाल नहीं करने के निर्देश मिले हैं। गरुड़ एक और लॉयन एयर 10 बोइंग मैक्स-8 का इस्तेमाल करती है।
  • कैरेबियाई कंपनी केयमैन एयरलाइन्स ने अस्थायी तौर पर बोइंग 737 मैक्स को ऑपरेशन्स से हटा लिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *