अहमदाबाद : कांग्रेस कार्यसमिति (सीडब्ल्यूसी) की अहमदाबाद में दो दिवसीय बैठक चल रही है। बैठक में सोनिया गांधी, राहुल गांधी, मनमोहन सिंह और प्रियंका गांधी वाड्रा समेत कई वरिष्ठ नेता शामिल हुए। इसमें आगामी लोकसभा चुनाव की रणनीति तय होगी। राजनीति में सक्रिय होने के बाद गुजरात में कांग्रेस महासचिव प्रियंका पहली बार सार्वजनिक रैली को संबोधित कर सकती हैं।
#Visuals Congress Working Committee (CWC) meeting underway in Ahmedabad, Gujarat pic.twitter.com/vFbg2NeL3w
— ANI (@ANI) March 12, 2019
गुजरात में कार्यसमिति की बैठक 58 साल बाद हो रही है। इससे पहले 1961 में भावनगर में हुई थी। बैठक से पहले साबरमती आश्रम में प्रार्थना सभा भी रखी गई थी। 12 मार्च 1930 को साबरमती आश्रम से महात्मा गांधी ने ब्रिटिश सरकार का नमक कानून तोड़ने के लिए ऐतिहासिक दांडी यात्रा शुरू की थी।
Ahmedabad: Rahul Gandhi, Sonia Gandhi, Manmohan Singh and Priyanka Gandhi Vadra attend prayer meet on anniversary of ‘Dandi March’ at Sabarmati Ashram pic.twitter.com/JYuEkRUORV
— ANI (@ANI) March 12, 2019
Ahmedabad: #Visuals from Sabarmati Ashram on anniversary of ‘Dandi March’; Congress party will attend a prayer meet at the ashram & then hold Congress Working Committee (CWC) meeting at Sardar Patel Smarak. #Gujarat pic.twitter.com/kxyiA4PkLZ
— ANI (@ANI) March 12, 2019
जन संकल्प रैली में शामिल होंगे सोनिया-राहुल
कांग्रेस प्रदेश इकाई के प्रमुख अमित चावड़ा ने कहा- कार्यसमिति की बैठक के बाद गांधीनगर के अडालज में राहुल गांधी, सोनिया गांधी, मनमोहन सिंह समेत कांग्रेस के तमाम वरिष्ठ नेता जनसंकल्प रैली में हिस्सा लेंगे।
Ahmedabad: Patidar leader Hardik Patel reaches Sardar Patel Smarak where Congress Working Committee (CWC) meeting is underway. #Gujarat pic.twitter.com/vYmLET2qk4
— ANI (@ANI) March 12, 2019
राहुल की मौजूदगी में कांग्रेस में शामिल होंगे हार्दिक पटेल
पाटीदार आरक्षण को लेकर आंदोलन से सुर्खियों में आए हार्दिक पटेल कांग्रेस के टिकट पर लोकसभा चुनाव में उतर सकते हैं। राहुल की मौजूदगी में हार्दिक पटेल पार्टी में शामिल होंगे। महात्मा गांधी और सरदार पटेल की धरती से कांग्रेस पूरे देश को एक मजबूत संदेश देना चाहती है।
Ahmedabad: Former PM Manmohan Singh, UPA chairperson Sonia Gandhi, and Congress General Secretary for UP East Priyanka Gandhi Vadra at “Sardar Patel Smarak”. #Gujarat pic.twitter.com/JbhoszkTLa
— ANI (@ANI) March 12, 2019
लोकसभा की रणनीति तैयार करेंगे वरिष्ठ नेता
11 अप्रैल से लोकसभा चुनाव का पहला चरण शुरू हो जाएगा। राहुल गांधी, सोनिया गांधी, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और कांग्रेस के तमाम वरिष्ठ नेता चुनाव के महत्वपूर्ण मुद्दों पर विचार-विमर्श कर रणनीति तैयार करेंगे। बैठक में कृषि, आर्थिक संकट, बेरोजगारी, महिला सुरक्षा के मुद्दों पर नरेंद्र मोदी और उनकी सरकार को हटाने पर भी चर्चा होगी।
वादे पूरे नहीं कर पाई मोदी सरकार
कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि पांच साल में नरेंद्र मोदी ने अपना वादा पूरा नहीं किया। लोगों को केवल मूर्ख बनाया। पांच साल की सत्ता के दौरान गरीबों, बेरोजगारों और किसानों को दुख दिया है, जिसे चुनावी मुद्दा बनाने की जरूरत है।