Geneva : आतंकियों को अपनी जमीन पर पनाह देने के लिए पाकिस्तान पूरी दुनिया के सामने बदनाम हो चुका है. दुनियाभर के शीर्ष संगठन पाकिस्तान में सक्रिय ऐसे संगठनों को न सिर्फ बैन कर चुके हैं, बल्कि पाकिस्तान से इन आतंकी समूहों के खिलाफ एक्शन की मांग भी हर तरफ से होती रही है. अब जबकि पुलवामा अटैक के बाद पाक का आतंकी चेहरा फिर दुनिया के सामने आया है, पाक अधिकृत कश्मीर ने UNHRC में कहा है कि पाकिस्तानी सेना भारत के खिलाफ प्रॉक्सी वार में आतंकियों का इस्तेमाल करती है.
जिनेवा में यूनाइटेड कश्मीर पीपुल्स नेशनल पार्टी के चेयरमैन सरदार शौकत अली ने यूनाइटेड नेशंस मानवाधिकार परिषद के 40वें सत्र में यह दावा किया. सोमवार को इस सत्र के दौरान उन्होंने कहा कि सिर्फ पीओके क्षेत्र ही नहीं, बल्कि पूरी दुनिया आतंक का दंश झेल रही है.
सरदार शौकत अली ने कहा कि पाकिस्तान की सेना भारत के खिलाफ प्रॉक्सी वार में आतंकियों का इस्तेमाल कर रही है. उन्होंने कहा, ‘पाकिस्तानी सेना अब कश्मीरियों से हल्के हथियारों के बजाय आत्मघाती हमलों के आदेश दे रही है. ये सब रिटायर्ड सेना जनरलों की तरफ से सिखाया जा रहा है. यह बहुत ही नाजुक वक्त है.’
Geneva: Activists from PoK condemn #PulwamaTerrorAttack at a side event during 40th session of UNHRC. S Ali Kashmiri, Chairman,United Kashmir People’s National Party says,”Pak Army officials are openly asking Kashmiris to go for suicide attacks. It’s an alarming situation.”(11/3) pic.twitter.com/fxwG6aX21k
— ANI (@ANI) March 11, 2019
शौकत अली कश्मीरी ने पाकिस्तान पर धर्म के इस्तेमाल का आरोप लगाया. उन्होंने कहा, ‘चरमपंथ किसी के लिए लाभदायक नहीं है. लेकिन पाकिस्तान हमेशा से आतंक को हथियार के रूप में इस्तेमाल करता रहा है. वो धर्म का इस्तेमाल कर रहे हैं, आतंकवाद का इस्तेमाल कर रहे हैं, इसीलिए पाकिस्तान खामियाजा भुगत रहा है.’
PoK के मानवाधिकार कार्यकर्ता और पैनल के दूसरे वक्ता मिसफर हसन ने कहा कि पिछले 71 सालों से वार-पलटवार चल रहा है. उन्होंने कहा कि हाल के पुलवामा अटैक ने दो परमाणु संपन्न ताकतों को युद्ध के मुहाने पर लाकर खड़ा कर दिया है. मिसफर हसन ने ये भी कहा कि फिलहाल हालात पर पुनर्विचार की जरूरत है और आतंकवाद को पाकिस्तान व पीओके दोनों जगह से खत्म करना होगा.