चेन्नई में छात्रों से संवाद करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि आज देश में विचारधाराओं की लड़ाई चल रही है. एक विचारधारा कहती है कि पूरी देश को साथ में रहना चाहिए और दूसरी विचारधारा लोगों को बांटने का काम करती है. उन्होंने कहा कि आपने कितनी बार प्रधानमंत्री को महिलाओं के बीच में आकर उनसे बात करते हुए देखा है. प्रधानमंत्री कभी किसी से सवाल नहीं लेते हैं. क्या आप लोगों को कभी प्रधानमंत्री से सवाल पूछने का अवसर मिला.
R Gandhi: Govt has every right to investigate every person. Law should apply to everybody equally,not selectively. PM has his name in govt documents that say he is directly responsible for negotiating parallelly with Dassault on Rafale. Investigate everybody, be it Mr Vadra or PM pic.twitter.com/oa4lRWwY9V
— ANI (@ANI) March 13, 2019
#WATCH: Congress President Rahul Gandhi asks a student at Stella Maris College, Chennai, to call him Rahul, when she starts a question with “Hi Sir”. #TamilNadu pic.twitter.com/01LF5AxSex
— ANI (@ANI) March 13, 2019
राफेल पर क्यों चुप हैं प्रधानमंत्री
रॉबर्ट वाड्रा के सवाल पर राहुल गांधी ने कहा कि सरकार किसी से भी पूछताछ कर सकती है. उन्होंने कहा कि कानून को सभी के लिए बराबर काम करना चाहिए, प्रधानमंत्री का नाम भी राफेल डील में शामिल है. ऐसे में उनसे भी सवाल होने चाहिए. राहुल ने कहा कि आखिरकार प्रधानमंत्री राफेल मामले पर चुप क्यों हैं.
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि मेरा मानना है कि हमारे सभी संस्थानों को विचारों की आज़ादी होनी चाहिए, हमें किसी भी सोच को आंख बंद करके स्वीकार नहीं करना चाहिए. उन्होंने कहा कि ऐसा ही हमारी शिक्षा प्रणाली का ढांचा होना चाहिए.
LIVE: Congress President @RahulGandhi interacts with students at Chennai. #VanakkamRahulGandhi https://t.co/qB0MUXETYG
— Congress (@INCIndia) March 13, 2019