मध्यप्रदेश में दशहरे के दिन शुक्रवार को आतंकी संगठन लश्कर ए तयैबा ने बड़ी धमकी दी है। रेलवे को मिले धमकी भरे पत्र के बाद मध्यप्रदेश के कई रेलवे स्टेशनों को अलर्ट जारी कर दिया गया है। त्योहार के चलते सुरक्षा व्यवस्था भी तगड़ी कर दी गई है। मध्यप्रदेश में पहले भी धमकी भरे ऐसे ही मामले सामने आ चुके हैं।
राजधानी भोपाल के रेलवे स्टेशन को 20 अक्टूबर को बम धमाके से उड़ाने की धमकी भरा पत्र मिला है। यह पत्र पश्चिम मध्य रेलवे के जबलपुर दफ्तर में मिला है। वहां से सूचना मिलने के बाद भोपाल में हड़कंप मच गया।
जबलपुर डब्लूसीआर को एक धमकीभरा पत्र मिला है। यह पत्र लश्कर-ए-तयैबा की तरफ से भेजा जाना बताया जा रहा है। सभी रेलवे स्टेशनों पर सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाने के निर्देश जारी कर दिए गए हैं। इस पत्र में भोपाल समेत जबलपुर, कटनी रेलवे स्टेशन को बम से उड़ाने का जिक्र है। खा बात यह है कि इस पत्र में 20 अक्टूबर को बम धमाका करने की धमकी दी गई है।
इससे पहले अक्टूबर 2017 में भी भोपाल, होशंगाबाद समेत कई रेलवे स्टेशन को उड़ाने के लिए 100 नंबर कंट्रोल रूम पर यह धमकी दी गई थी। बाद में पुलिस ने सघन चैकिंग अभियान चलाया था।
पुलिस का डॉग स्क्वाड भी लोगों के सामान की जांच करने में जुट गया है। भोपाल स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 1, 2, 3, 4, 5 और 6, टिकट काउंटर, ब्रिज, यात्री प्रतीक्षालय, बीना रूट, इटारसी रूट और यात्रियों के बैग को जांच-पड़ताल शुरू कर दी है।