केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने बुधवार को कांग्रेस पर बड़े आरोप लगाए. उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जमीन घोटाले की बात की. इसमें राहुल गांधी, रॉबर्ट वाड्रा और श्री मति वाड्रा का नाम भी शामिल है. स्मृति ईरानी ने कहा कि जीजा जी के साथ साले साहब भी भ्रष्टाचार में लिप्त हैं. केंद्रीय मंत्री ने कांग्रेस पर फैमिली पैकेज भ्रष्टाचार करने का आरोप लगाया. स्मृति ईरानी ने कहा कि गांधी परिवार ने भ्रष्टाचार को बढ़ावा दिया है, उन्होंने HL पाहवा के यहां पर ईडी की रेड में राहुल गांधी के नाम के दस्तावेज पाए गए. आपको बता दें कि बीजेपी का ये जवाब कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा की पहली रैली के बाद आया है.
Smriti Irani: Reports have suggested that HL Pahwa was suitably financed & supported by CC Tahmpi. Investigation have found money trail between CC Thampi & HL Pawa amounting to Rs 54 cr. pic.twitter.com/HBekJc3Sjx
— ANI (@ANI) March 13, 2019