Mumbai, Updated News : देश की आर्थिक राजधानी मुंबई एक बार फिर हादसे का शिकार हुई है. गुरुवार शाम मुंबई के CST रेलवे स्टेशन के पास फुटओवर ब्रिज गिर गया. इस हादसे में 3 महिलाओं समेत कुल 6 लोगों की मौत हो गई है. अभी भी 30 से अधिक लोग घायल हैं. हादसे के बाद सरकार की ओर से मुआवजे का ऐलान हो गया है, हालांकि इसपर शाम से ही राजनीति भी जारी है. बीएमसी और रेलवे के बीच पुल की देखरेख को लेकर एक दूसरे पर आरोप लगाने का सिलसिला जारी है.
Maharashtra: Morning visuals from the spot where part of a foot over bridge near CSMT railway station collapsed in Mumbai yesterday. 6 people had died in the incident. pic.twitter.com/4qQ909Zznc
— ANI (@ANI) March 15, 2019
दक्षिणी मुंबई में एक रेलवे स्टेशन के पास गुरुवार शाम करीब 7 बजे फुट ओवर पुल का बड़ा हिस्सा ढह जाने से 6 लोगों की मौत हो गई जबकि 32 अन्य घायल हो गए. जब ब्रिज गिरा था तो वहां पर कई लोग मौजूद थे. इसके अलावा कई गाड़ियां भी ब्रिज के नीचे मौजूद थीं.
शुरुआती रिपोर्ट की मानें तो इस पुल का ऑडिट कुछ ही समय पहले हुआ था, जब अंधेरी में एक ब्रिज का हिस्सा गिरा था. ये पुल 1981 में बना था और तभी से बीएमसी के इंजीनियरों के जिम्मे था.
रिपोर्ट के मुताबिक, ऑडिट के बाद बीएमसी को कुछ सुधार करने को कहा गया था. लेकिन उसे ठीक नहीं किया गया था. अगर सुधार नहीं हुआ था तो ब्रिज को रोक सकते थे. बताया ये भी जा रहा है कि पुल के गार्डर पर जंग लगा हुआ था इसी वजह से पुल नीचे गिरा.
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने शुक्रवार सुबह हादसे की जगह जाकर जायजा लिया.
Mumbai: Maharashtra Chief Minister Devendra Fadnavis visits the spot where part of a foot over bridge near CSMT railway station collapsed yesterday. 6 people had died in the incident. pic.twitter.com/aHB3VLufDw
— ANI (@ANI) March 15, 2019
मुंबई पुलिस ने इस हादसे में रेलवे और बीएमसी अधिकारियों के खिलाफ केस दर्ज किया है. ये केस आज़ाद मैदान पुलिस स्टेशन में दर्ज किया गया है.
प्रसिद्ध सीएसएमटी स्टेशन के पास स्थित इस पुल को आम तौर पर ‘कसाब पुल’ के नाम से जाना जाता है क्योंकि 26/11 मुंबई आतंकवादी हमले के दौरान आतंकवादी इसी पुल से गुजरे थे. एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि जब पुल ढहा तब पास के सिग्नल पर लाल बत्ती के चलते ट्रैफिक रुका हुआ था और इसी कारण ज्यादा मौतें नहीं हुई.