मुंबई ने शनिवार को विजय हजारे ट्रॉफी के फाइनल में दिल्ली को चार विकेट से हरा दिया। इस जीत के साथ ही मुंबई ने 12 साल बाद इस खिताब पर कब्जा किया। वह छह साल बाद फाइनल में पहुंचा था। उसे 2011 के फाइनल में बंगाल से हार का सामना करना पड़ा था। उससे पहले मुंबई ने 2006 में राजस्थान को हराकर खिताब जीता था। वर्ष 2003 में जब फाइनल नहीं खेले जाते थे, तब मुंबई की टीम विजेता रही थी।