- स्थानीय

लाल परेड मैदान पर शहीद दिवस परेड कल सुबह आठ बजे

भोपाल: पुलिस स्मृति दिवस पर 21 अक्टूबर की सुबह 8 बजे लाल परेड मैदान स्थित शहीद स्मारक प्रांगण में शहीदों को श्रद्धांजलि दी जाएगी। इस अवसर पर मुख्य सचिव वीपी सिंह भी उपस्थित रहेंगे। प्रभारी पुलिस महानिदेशक वीके सिंह समेत अन्य अफसरों द्वारा शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की जाएगी।

मध्यप्रदेश में इस वर्ष 6 पुलिसकर्मी शहीद हुए हैं। इनमें एएसआई अमृत लाल भिलाला, एएसआई देव चंद नागले, प्रधान आरक्षक इंद्रपाल सिंह सेंगर, प्रधान आरक्षक अरविंद कुमार सेन, आरक्षक राज बहादुर यादव और आरक्षक बालमुकुंद प्रजापति शामिल हैं।  पुलिस स्मृति दिवस परेड का नेतृत्व आईपीएस अफसर सहायक पुलिस अधीक्षक जबलपुर हंसराज सिंह करेंगे। परेड टू आईसी राज्य पुलिस सेवा के अधिकारी डीएसपी धार मोहित यादव होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *