- देश

मर्डर म‍िस्ट्री का खुलासा, पत‍ि को 8 टुकड़ों में काट घर में दफनाया

द‍िल्ली : उत्तर पश्च‍िमी द‍िल्ली में 38 साल की सुनीता ने अपने 63 साल के पत‍ि की वैलेंटाइन डे के द‍िन हत्या कर दी थी. दोनों की शादी 2006 में हुई थी, जब सुनीता की उम्र 25 और राजेश की 50 साल थी. शादी के अगले साल ही उनके एक बेटा हुआ. फैम‍िली में कठ‍िनाई तब शुरू हुई जब प‍िछले साल वे एक नए घर में श‍िफ्ट हुए. यहां सुनीता की दोस्ती एक पड़ोसी लड़के से हुई. राजेश ने एक बार अपनी पत्नी को लड़के के साथ संद‍िग्ध हालत में देख ल‍िया था. इसके अलावा एक और घटना ऐसी घटी ज‍िससे हालात और खराब हुए.

सुनीता की मां कुछ समय पहले ही इनके घर आई थी ज‍िन्हें राजेश पसंद नहीं करता था. वह सुनीता की मां को स्टेशन छोड़ने गए लेक‍िन वह घर नहीं पहुंची थी. सुनीता को लगा क‍ि राजेश ने उसकी मां की हत्या कर दी है. जब शादी बचाने के सारे रास्ते बंद हो गए तो सुनीता ने एक भयावह साज‍िश रची. उसने रात-द‍िन क्राइम के सीर‍ियल्स देखे और पत‍ि से छुटकारा पाने के उपाय खोजने लगी.

वैलेंटाइन डे के द‍िन सुनीता ने अपने खतरनाक मंसूबों को अंजाम द‍िया. सुनीता ने ड्र‍िंक में भारी मात्रा में दर्दनाशक गोल‍ियां म‍िला दी ज‍िससे राजेश की मौत हो गई. उसके बाद राजेश की बॉडी को टुकड़ों में काटना शुरू क‍िया. दो घंटे में बॉडी को 8 टुकड़ों में काटा. अपने घर के बाहर खाली जगह में एक गड्ढा खोदा और उसमें बॉडी के टुकड़े दफना द‍िए. स‍िर को एक प्लास्ट‍िक बैग में पैक कर भलस्वा डेरी के पास नाले में डाला. पैरों को एक अन्य जगह पर गड्ढा खोदकर दफनाया. घर आकर खून को साफ क‍िया और गड्ढे को रेत-ग‍िट्टी से ढक द‍िया.

दो द‍िन बाद सुनीता पुल‍िस स्टेशन पहुंची और पत‍ि के गुमशुदा होने की र‍िपोर्ट ल‍िखवाई. कुछ समय तक पड़ोस‍ियों ने राजेश के बारे में पूछा फ‍िर वह भी शांत हो गए. इस घटना के कुछ समय बाद पुल‍िस को सड़ा-गला स‍िर म‍िला ज‍िससे पुल‍िस अलर्ट हो गई.

इस कहानी में ट्व‍िस्ट प‍िछले हफ्ते आया जब उनका मकान-माल‍िक घर आया और वहां मरम्मत के काम को देखकर पूछताछ की लेकिन सुनीता इसका संतोषजनक जवाब दे नहीं सकी.  इसके कुछ समय बाद मकान-माल‍िक लौटकर आया और रेत हटाकर देखी तो उसमें अंगुल‍ियां देखकर वह हक्का-बक्का रह गया गया. जब रेत को और हटाया तो पूरा हाथ नजर आया. मकान-माल‍िक ने तत्काल पुल‍िस को सूचना दी. पुल‍िस फॉरेंस‍िक एक्सपर्ट के साथ मौके पर पहुंची और पत्नी से सख्ती से पूछताछ की तो पत्नी ने अपना गुनाह कबूल कर ल‍िया.

सुनीता ने पुल‍िस को बताया क‍ि एक साल से उनके बीच कोई र‍िलेशन नहीं था. हालात पूरी तरह तलाक तक पहुंच गए थे. उसके दोस्त को देखकर पति और गुस्सा हो गए थे. इसके बाद हत्या की वारदात को अंजाम दिया गया. सुनीता को न्याय‍िक ह‍िरासत में भेज द‍िया गया है और उनके बेटे को बाल गृह में रखा गया है.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *