NewDelhi : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को देश को संबोधित किया. इस संबोधन की जानकारी उन्होंने दोपहर 11.23 बजे ट्वीट कर दी. पीएम मोदी के ट्वीट के बाद शेयर बाजार पर भी असर देखने को मिला. पीएम के ट्वीट के बाद शेयर बाजार के सेंसेक्स की शुरुआती बढ़त में करीब 70 अंकों की गिरावट आई है और यह 38,300 के स्तर पर आ गया. वहीं निफ्टी भी करीब 25 अंक तक लुढ़क कर 11,500 के स्तर पर कारोबार करने लगा. हालांकि पीएम मोदी के संबोधन के बाद शेयर बाजार की बढ़त 200 अंक से ज्यादा हो गई.
Prime Minister Narendra Modi to address the nation between 11:45 am – 12.00 noon, today. pic.twitter.com/tL8uNY32mO
— ANI (@ANI) March 27, 2019
इससे पहले सप्ताह के तीसरे कारोबारी दिन बुधवार को सेंसेक्स 138.62 अंक (0.36%) और निफ्टी 48.20 अंक (0.42%) के उछाल के साथ क्रमशः 38,372.03 और 11,531.45 पर खुले. कारोबार के शुरुआती 30 मिनटों में ही सेंसेक्स 200 अंक तक मजबूत हुआ. बता दें कि मंगलवार को सेंसेक्स 424.50 अंक की छलांग लगाकर 38,233.41 और निफ्टी 129 अंक की तेजी के साथ 11,483.25 अंक के स्तर पर बंद हुआ.
12.30 बजे तक शेयर बाजार की चाल
क्या कहा पीएम मोदी ने
बता दें कि पीएम नरेंद्र मोदी ने बुधवार को अपने संबोधन में अंतरिक्ष की बड़ी उपलब्धि की जानकारी दी. प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत ने अंतरिक्ष में एक सैटेलाइट को मार गिराया है. पीएम बोले कि भारत ने इस मिशन को ‘मिशन शक्ति’ का नाम दिया है. आज भारत अंतरिक्ष में महाशक्ति बन गया है. पीएम ने बताया कि LEO सैटेलाइट को मार गिराना एक पूर्व निर्धारित लक्ष्य था, इस मिशन को सिर्फ 3 मिनट में पूरा किया गया है. प्रधानमंत्री ने साथ ही कहा कि भारत के वैज्ञानिकों ने इस मिशन के सभी लक्ष्यों को हासिल किया है, इसके लिए भारत में निर्मित सैटेलाइट का इस्तेमाल किया गया था. आज हमारे पास पर्याप्त संख्या में सैटेलाइट हैं जो कृषि, रक्षा, सुरक्षा, संचार समेत कई क्षेत्रों में सहायता मिल रही है. इसके तहत रेलवे को भी फायदा मिलेगा.
#WATCH PM Modi says, “India has entered its name as an elite space power. An anti-satellite weapon A-SAT, successfully targeted a live satellite on a low earth orbit.” pic.twitter.com/zEnlyjyBcA
— ANI (@ANI) March 27, 2019
Target destroyed by India’s A-SAT missile was an out of service Indian satellite
Read @ANI story by @ishaan_ANI | https://t.co/wBdryweVIR pic.twitter.com/9lqzzh7kSy
— ANI Digital (@ani_digital) March 27, 2019