- देश

मेरठ में मोदी की रैली, वहां आज परीक्षा, थर्माकोल लगाकर कॉलेज को बनाया साउंड प्रूफ

मेरठ  : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज मेरठ में चुनावी बिगुल फूंकेंगे. यहां के सिवाया में प्रधानमंत्री चुनावी रैली को संबोधित करेंगे. जिस ग्राउंड में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली है वहां से सटे भगवती कालेज में सैकड़ों परीक्षार्थी आज सीसीएस विवि की परीक्षा देंगे. परीक्षार्थियों को किसी तरह की दिक्कत ना हो इसके लिए कॉलेज के कमरों को साउंड प्रूफ बनाया गया है.

बताया जा रहा है कि खिड़कियों को बाहर की तरफ से प्लाई बोर्ड से बंद किया गया है. जबकि अंदर से थर्माकॉल की शीट लगाई गई है. इसके अलावा रैली के दौरान शोर ना हो इसके लिए चार-चार पर्दे भी खिड़कियों पर लगाए गए हैं.

इसके अलावा रोशनदान, गैलरी, स्टाफ रूम, एचओडी रूम को भी साउंड प्रूफ बना दिया गया है. परीक्षार्थियों को किसी तरह की दिक्कत ना हो इसके लिए खुद रैली ग्राउंड का माइक चालू कराकर अधिकारियों ने टेस्टिंग भी की है.

इस बारे में भगवती कॉलेज के निदेशक दीपक पिपलानी का कहना है कि रैली के वक्त किसी तरह की छात्रों को परेशानी ना हो इसके लिए कॉलेज के कमरों को साउंड प्रूफ बना दिया गया है. बीजेपी नेता और प्रशासन की ओर से भी स्कूल को साउंड प्रूफ बनाने में मदद की गई.

 मेरठ वही जगह है, जिसे पीएम मोदी ने 2014 के लोकसभा चुनाव में भी प्रचार के लिए चुना था. अब एक बार फिर वो यहां से गन्ना बेल्ट की जनता को संबोधित करने जा रहे हैं. पीएम मोदी की यह रैली रुड़की रोड पर शिवाय टोल प्लाजा के नजदीक हो रही है, जहां वह 28 मार्चपहुंचेंगे. मेरठ भी उन लोकसभा क्षेत्रों में शामिल है, जहां पहले चरण के तहत मतदान होना है.

इस चरण के तहत पश्चिम यूपी की 8 सीटों पर मतदान होना है. इनमें मेरठ, बागपत, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, सहारनपुर, गौतमबुद्धनगर, गाजियाबाद और कैराना शामिल हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *