- प्रदेश

फरार इंडेक्स कॉलेज के चेयरमैन भदौरिया और पवन भंबानी ने सरेंडर किया, कोर्ट ने जेल भेजा

भोपाल : पीएमटी 2012 में हुए व्यापमं घोटाला फर्जीवाड़े के मामले में करीब सवा साल से फरार चल रहे इंदाैर के इंडेक्स मेडिकल काॅलेज के चैयरमेन सुरेश भदाैरिया और एडमिशन कमेटी के प्रमुख डाॅ. पवन भंबानी ने बुधवार काे भाेपाल काेर्ट में सरेंडर कर दिया। काेर्ट ने उन्हें 15 दिन की न्यायिक हिरासत में भाेपाल की केंद्रीय जेल भेज दिया है। हालांकि चालान पेश हाेने के सवा साल बाद भी गड़बड़ी के 10 आरोपी CBI की गिरफ्त में नहीं अ सके हैं। सीबीअाई ने काेर्ट में इनकी संपत्ति राजसात करने का आवेदन पेश किया है।

भदाैरिया और भंबानी दाेपहर बाद काेर्ट पहुंचे। यहां दाेनाें ने मामले पर सुनवाई शुरू हाेने से पहले CBI के विशेष न्यायाधीश भागवत प्रसाद पांडे की काेर्ट में सरेंडर कर दिया। CBI ने पिछली पेशी पर पीएमटी 2012 मामले में फरार चल रहे 12 अाराेपियाें की संपत्ति राजसात करने की अर्जी काेर्ट मे पेश की थी। इनमें भदाैरिया और भंबानी भी शामिल थे।  संपत्ति राजसात करने की कार्रवाई के लिए काेर्ट ने CBI काे दाेनाें आरोपियों काे आखिरी हाजिरी नाेटिस उनके मूल निवास के बाहर चस्पा करने के निर्देश दिए थे। मामले की अगली सुनवाई 30 मार्च को होगी। CBI ने जांच के बाद मामले में बनाए हैं 245 नए आरोपी

सीबीआई ने पीएमटी 2012 मामले का चालान 23 नवंबर 2017 काे विशेष न्यायाधीश डीपी मिश्रा की काेर्ट में पेश किया था। जांच एजेंसी ने 1500 पेज की चार्ट शीट में कुल 592 लाेगाें काे अाराेपी बनाया है। इनमें चिकित्सा शिक्षा विभााग के दाे पूर्व अफसर, 46 इनिवजिलेटर और 123 स्टूडेंट हैं। जाे परीक्षा में बताैर स्काेरर शामिल हुए थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *