भोपाल : पुलिस ने रेलवे स्टेशन पर चेकिंग के दौरान 6 लाख 07 हजार 202 रुपए की धनराशि पकड़ी है। ये राशि दो व्यक्तियों के पास से मिली है, जो खुद को बकरी बेचने वाला बता रहे थे। पुलिस की पूछताछ में दोनों व्यक्ति ठीक-ठीक जवाब नहीं दे पा रहे थे। उन्होंने पुलिस को बताया कि ये धनराशि हमारे मालिकों ने दी थी। एक मालिक हैदराबाद और एक ग्वालियर में रहते हैं।
उड़नदस्ता दल प्रभारी अधिकारी सुरेश सिंह ने बताया कि रेलवे स्टेशन पर जांच के दौरान दो व्यक्तियों के पास से नियम विरुद्ध संपत्ति पाई गई है। 6.07 लाख की संपत्ति कहां से आई और कहां ले जा रहे थे। इस संबंध में दोनों संदिग्धों ने कोई ठीक जवाब नहीं दिया। इसकी रिपोर्ट तैयार कर रहे हैं और एडीएम को सौंपेंगे।