- देश

पूर्व CM रमन सिंह के दामाद के नर्सिंग होम पर छापेमारी, भ्रष्टाचार का है आरोप

रायपुर : छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह के दामाद डॉ. पुनीत गुप्ता के घर पुलिस ने छापेमारी की है। रायपुर स्थित पुनीत गुप्ता के नर्सिंग होम में ये छापेमारी एक धोखाधड़ी मामले से जुड़े एक केस की जांच पड़ताल के लिए की गई है। रायपुर के एसपी आरिफ शेख ने ये जानकारी देते हुए कहा कि दोपहर के समय ये छापेमारी की गई है।

पुनीत गुप्ता के घर छापेमारी के बाद पुलिस ने उनके आवास और कार्यालय की गहन छानबीन शुरू कर दी है साथ ही गुप्ता की तलाश भी पुलिस ने शुरू कर दी है। पुलिस ने बताया कि जिस वक्त घर पर रेड मारी गई उस वक्त पुनीत गुप्ता घर पर नहीं थे इसलिए पुलिस ने उनकी तलाश शुरू कर दी है।

बता दें कि पुलिस ने यह छापा जीबीजी किडनी सेंटर में मारा है यह राजेंद्र नगर इलाके में है। यह सेंटर पूर्व सीएम रमन सिंह के दामाद पुनीत गुप्‍ता का है। जानकारी के मुताबिक पुलिस ने पुनीत गुप्ता को किसी जांच के सिलसिले में पूछताछ के लिए तलब किया था लेकिन वे तय समय पर पुलिस के समक्ष उपस्थित नहीं हुए जिसके बाद पुलिस ने उनकी तलाश शुरू कर दी है।

पुनीत के वकील ने 20 दिन की छुट्टी पुलिस से मांगी थी मगर पुलिस ने इसे खारिज कर दिया था। इधर पुलिस को यह जानकारी मिली थी की वह नर्सिंग होम में आते हैं तो इसी आधार पर पुलिस ने यहां उनके क्लिनिक पर छापेमारी की है। छापेमारी के दौरान पुलिस ने उनके घर से कई महत्वपूर्ण कागजात बरामद किए हैं।

डॉ. पुनीत गुप्ता के खिलाफ लगभग 50 करोड़ रुपये के फर्जीवाड़े को लेकर एफआईआर दर्ज हुई है. यह एफआईआर डीकेएस अस्पताल के अधीक्षक केके सहारे की शिकायत पर रायपुर के गोलबाजार पुलिस थाने में दर्ज हुई है. डीकेएस अस्पताल में मशीन खरीदी और भर्ती में अनियमितता की शिकायत के बाद तीन सदस्यीय एक कमेटी ने मामले की जांच की थी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *