इंटरनैशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने 2023 वर्ल्ड कप के लिए शेड्यूल जारी कर दिया है। इस 13वें विश्व कप का आयोजन भारत में होगा, जो 9 फरवरी से शुरू होकर 26 मार्च तक चलेगा। इस वर्ल्ड कप में भी 2019 वर्ल्ड कप की तरह 10 टीमें ही भाग लेंगी। लेकिन वर्ल्ड कप में क्वॉलिफाइ करने के लिए 32 टीमें आपस में संघर्ष करेंगी।
2023 आईसीसी वर्ल्ड कप के लिए 32 टीमें 6 अलग-अलग क्वॉलिफिकेशंस टूर्नमेंट्स में हिस्सा लेंगी। इस तरह इन 32 टीमों से 13 टीमें ‘ICC क्रिकेट वर्ल्ड कप सुपर लीग’ के तहत द्विपक्षीय सीरीज खेलेंगी। यह सीरीज जुलाई 2020 से 2022 तक आयोजित होंगी, जिसके तहत कुल 156 मैच खेले जाएंगे। प्रत्येक टीम को यहां 24 मैच खेलने होंगे।
इन मैचों के आधार पर टॉप 8 टीमें 2023 वर्ल्ड कप के लिए सीधे क्वॉलिफाइ करेंगी और बाकी की अंतिम 5 स्थानों पर रही टीमों को क्रिकेट वर्ल्ड कप क्वॉलिफायर (2022) खेलना होगा। वर्ल्ड कप के लिए बाकी की 2 टीमों का चयन ICC के बाकी इवेंट्स (सीरीज) के आधार तय होंगी।