आर्थिक रूप से बदहाल पाकिस्तान की सरकार आय बढ़ाने के तमाम नए तरीके तो अपना ही रही है, जनता पर टैक्स और कीमतों का बोझ बढ़ाकर भी राजस्व को बढ़ाने की कोशिश की जा रही है सरकार ने रविवार को सभी पेट्रोलियम उत्पादों की कीमतों में 6.45 फीसदी की बढ़ोतरी कर दी है. अप्रैल माह के लिए लागू कीमतों के अनुसार पेट्रोल और डीजल की कीमतों में 6 रुपये प्रति लीटर और किरोसीन तथा लाइट डीजल ऑयल (LDO) में 3 रुपये प्रति लीटर की बढ़त की गई है.
पाकिस्तान की जनता महंगाई और पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों से काफी परेशान है. इसके बावजूद सरकार ने चेतावनी दी है कि अगले महीनों में बिजली और गैस की कीमतें भी बढ़ाई जाएंगी.
अब हाई स्पीड डीजल 117 रुपये प्रति लीटर और पेट्रोल 99 रुपये लीटर हो गया है. इससे वहां की जनता काफी परेशान है. पाकिस्तान सरकार ने कहा है कि पिछले महीने कच्चे तेल की कीमतों में 2 फीसदी की बढ़त की वजह से दाम में यह बढ़ोतरी करनी पड़ रही है. हाई स्पीड डीजल (HSD) की एक्स डिपो प्राइस 117.43 रुपये प्रति लीटर हो गई है, यह जुलाई 2018 के बाद सबसे ज्यादा है. पहले रेट 111.43 रुपये प्रति लीटर था.