ग्वालियर: ग्वालियर- चंबल अंचल के 160 कॉलेजों में बीएड एवं बीपीएड की लगभग 16 हजार सीटों के लिए उच्च शिक्षा विभाग ने प्रवेश प्रक्रिया के लिए कैलेंडर जारी कर दिया है। प्रवेश प्रक्रिया 3 चरण में पूरी होगी। पहला चरण 1 अप्रैल से शुरू होगा और 28 जून को आखिरी चरण पूरा हो जाएगा। 1 अप्रैल से बीएड की कक्षाएं शुरू हो जाएंगी। पिछले सत्र में जून माह में प्रवेश प्रक्रिया शुरू हुई थी और अगस्त में कक्षाएं शुरू हो पाई थीं।
द्वितीय चरण: 2 से 8 मई नवीन पंजीयन तथा पहले चरण के पंजीकृत अप्रवेशित छात्रों द्वारा कॉलेजों का चयन। 2 से 9 मई नवीन पंजीकृत आवेदकों के दस्तावेजों का ऑनलाइन सत्यापन। 10 से 11 मई बीपीएड में प्रवेश के लिए फिटनेस व प्रोफिशिएंसी टेस्ट हेल्प सेंटर पर। 13 मई मेरिट सूची का प्रकाशन। 20 मई सीट आवंटन। 20 से 25 मई तक हेल्प सेंटर में फीस का भुगतान तथा टीसी व माइग्रेशन प्रस्तुत करना। 27 मई द्वितीय चरण के बाद कॉलेजों में रिक्त सीटों की उपलब्धता का प्रकाशन।
तृतीय चरण: 28 मई से 1 जून नवीन पंजीयन तथा पूर्व पंजीयन छात्रों द्वारा पुन: कॉलेजों का चयन। 28 मई से 3 जून नवीन पंजीकृत छात्रों के दस्तावेजों का ऑनलाइन सत्यापन। 6 जून से मेरिट सूची का प्रकाशन। 14 जून को सीट आवंटन 14 से 21 जून तक हेल्प सेंटर में फीस का भुगतान व टीसी जमा करना।
इसलिए जल्दी हुई प्रवेश प्रक्रिया : सुप्रीम कोर्ट ने 2012 में राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद के कोर्सों में प्रवेश प्रक्रिया 28 जून तक पूरी करने के निर्देश दिए थे। 24 फरवरी को शासकीय अधिवक्ता द्वारा उच्च शिक्षा विभाग द्वारा सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के अनुसार प्रवेश प्रक्रिया पूर्ण करने की सलाह दी थी इसके बाद प्रवेश प्रक्रिया शुरू की गई है।
संबद्धता की प्रक्रिया नहीं हो सकेगी पूरी : जेयू ने बीएड काॅलेजों को संबद्धता देने के लिए निरीक्षण 20 अप्रैल को पूरा करा लिया था लेकिन रिपोर्ट कार्यपरिषद की बैठक में नहीं रखी गई है। इसलिए संबद्धता देने की प्रक्रिया पूरी नहीं हो पाई है। उच्च शिक्षा विभाग को नई संबद्धता के आधार पर कॉलेजों की सूची उपलब्ध नहीं कराई जा सकेगी। प्रवेश के लिए कॉलेजों की पुरानी सूची ही प्रकाशित की जाएगी। छात्रों द्वारा प्रवेश लेने के बाद कॉलेज को संबद्धता नहीं मिलती है तो परेशानी हो सकती है।