गुवाहाटी: कप्तान विराट कोहली की 140 रन और रोहित शर्मा के नाबाद 152 रन की पारी की मदद से भारत ने 323 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए पहले वनडे क्रिकेट मैच में वेस्टइंडीज को आठ विकेट से हराकर 5 मैचों की सीरीज में 1- 0 से बढ़त बना ली|
वेस्टइंडीज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए शिमरोन हेटमायेर की 106 रन की पारी की मदद से आठ विकेट पर 322 रन बनाये थे| जवाब में रोहित और विराट ने इस कठिन लक्ष्य को भी एकदम आसान बनाते हुए भारत को 47 गेंद बाकी रहते ही जीत दिला दी|
रोहित ने 43वें ओवर की पहली गेंद पर चंद्रपाल हेमराज की गेंद पर छक्का लगाकर भारत को 326 रन तक पहुंचाया| गुवाहाटी के नये बारसपारा क्रिकेट स्टेडियम पर भारत की ये पहली वनडे जीत है| वनडे क्रिकेट में यह तीसरी बार हुआ है जब किन्हीं दो भारतीय बल्लेबाजों ने 140 के पार का स्कोर बनाया है|
दोनों ने दूसरे विकेट के लिये 246 रन की साझेदारी की| कोहली ने 36वां जबकि रोहित ने 20वां शतक जड़ा| दोनों के बीच 15वीं बार शतकीय साझेदारी हुई है जिसमें पांचवीं बार 200 से अधिक रन बने|