भोपाल : लोकसभा निर्वाचन-2019 में एक अप्रैल, 2019 तक भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्वाचन प्रतीक (आरक्षण एवं आवंटन) आदेश 1968 के पैरा 10 बी के अंतर्गत 99 पंजीकृत गैर मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों को (कॉमन सिम्बल) आवंटित करने की अनुमति दी गई है।
कॉमन सिम्बल संबंधी अद्यतन सूची मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, मध्यप्रदेश की वेबसाईट ceomadhyapradesh.nic.in पर लिंक political party में unrecognized parties में common symbol and circulars में जाकर देखी जा सकती है।