नाइजीरिया की राजधानी अबुजा के एक बाजार में ईसाई और मुस्लिमों के गुट में भड़की हिंसा में 55 लोगों की मौत हो गई। राष्ट्रपति मुहम्मदू बुहारी ने इस बात की जानकारी दी। चश्मदीदों ने बताया कि हौसा मुस्लिमों और अदारा ईसाई युवाओं के बीच हाथ ठेला लगाने के मुद्दे पर झगड़ा हुआ था।
राष्ट्रपति बुहारी ने कहा, “कोई भी धर्म और संस्कृति जीवन की पवित्रता के लिए उपेक्षा का समर्थन नहीं करता। कोई भी समाज तभी तरक्की करता है जब उसके लोग शांति से रहें। हिंसा, शांति का विकल्प नहीं हो सकता। हिंसा से हम खुद को खत्म करते हैं।” राष्ट्रपति ने दोनों समुदायों के नेताओं से अपील की कि वे आपस में चर्चा करें ताकि नासमझी न हो।
वहीं ताइवान के यिलान में एक ट्रेन पटरी से उतर गई। इसके चलते 17 लोगों की मौत हो गई और 132 लोग जख्मी हो गए।