- देश

कुलगाम में सुरक्षाबलों से मुठभेड़ में एक पाकिस्तानी समेत तीन आतंकी ढेर

कुलगाम: जम्मू कश्मीर के कुलगाम जिले में रविवार को सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में तीन आतंकवादी ढेर हो गए जिनमें एक पाकिस्तानी आतंकी शामिल है| इसके बाद वहां हुए एक विस्फोट में सात नागरिकों की मौत हो गई| एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि सुरक्षा बलों ने दक्षिण कश्मीर में कुलगाम जिले के लारू इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में सूचना मिलने के बाद वहां घेरा डाला और तलाश अभियान शुरू किया था|

अधिकारी ने बताया कि जब सुरक्षा बल तलाशी अभियान चला रहे थे, तभी आतंकवादियों ने उन पर गोलियां चलाई जिसके बाद हुई मुठभेड़ में तीन आतंकवादी मारे गए| आतंकवादियों और उनके संगठनों की पहचान की जा रही है| अधिकारी ने बताया कि मुठभेड़ खत्म होने के फौरन बाद कई नागरिक मुठभेड़ स्थल पर पहुंच गए, जहां एक विस्फोट में सात नागरिकों की मौत हो गई|

अधिकारी ने बताया कि पुलिस को प्रदर्शनकारियों को काबू करने के लिए कुछ बल प्रयोग करना पड़ा और करीब दो दर्जन लोग झड़पों में घायल हो गए| राज्यपाल के सलाहकार के. विजय कुमार और डीजीपी दिलबाग सिंह ने भी नागरिकों की मौत पर दुख जताया|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *