भारत ने रविवार शाम को पाकिस्तान के उन दावों से इनकार किया है जिसमें उसने भारत की ओर से हमले की आशंका जताई थी. न्यूज एजेंसी पीटीआई ने विदेश मंत्रालय के हवाले से यह जानकारी दी है. एजेंसी के अनुसार, भारत ने इसपर कहा कि पाकिस्तान क्षेत्र में युद्ध का खौफ पैदा करने की कोशिश कर रहा है.
विदेश मंत्रालय ने कहा, ‘पाकिस्तान ऐसी हरकत अपने देश के आतंकियों को भारत में एक आतंकी हमला करने का संदेश देने के लिए कर रहा है. पाकिस्तान को ऐसे बयान देने की बजाय अपने देश के सक्रिय आतंकवादियों के खिलाफ सख्त कदम उठाने की जरूरत है.’
इससे पहले मुल्तान में एक प्रेस वार्ता के दौरान पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने कहा, ‘विश्वसनीय सूत्रों के मुताबिक भारत एक और बार हमला करने के लिए तैयार है.’ जीयो न्यूज के अनुसार कुरैशी ने कहा, ‘पाकिस्तान के खिलाफ भारत 16 अप्रैल से 20 अप्रैल के बीच हमला कर सकता है. हमारे पास अभी जो विश्वसनीय खुफिया जानकारी है, उसके अनुसार पाकिस्तान के खिलाफ सैन्य कार्रवाई को सही ठहराने के लिए, पुलवामा जैसी एक नई घटना भारत द्वारा पाकिस्तान पर राजनयिक दबाव बढ़ाने के लिए (प्लान्ड) हो सकती है.’
कुरैशी ने कहा, ‘प्रधानमंत्री इमरान खान के साथ विचार-विमर्श के बाद हमने पाकिस्तान के लोगों के साथ-साथ अंतरराष्ट्रीय समुदाय से भी इस जानकारी को साझा करने का फैसला किया है. राष्ट्र को जानकारी देना हमारी नीति है.’
कुरैशी के मुताबिक, ‘अभी युद्ध की कोई आशंका नहीं है.’ उन्होंने संयुक्त राष्ट्र और अंतरराष्ट्रीय समुदाय से क्षेत्र में शांति और स्थिरता बनाए रखने में अपनी भूमिका निभाने का आह्वान किया.’ कुरैशी ने कहा, ‘पाकिस्तान ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के सभी पांच स्थायी सदस्य देशों (चीन, फ्रांस, रूस, ब्रिटेन और अमेरिका) को भारत की कोशिशों के बारे में जानकारी दी है.’