- देश

आयकर विभाग की आंच अहमद पटेल तक, कांग्रेस पर हवाला से 20 करोड़ जुटाने का आरोप

नई दिल्ली: कांग्रेस नेताओं के घर सोमवार को पड़े छापे के बाद कांग्रेस के एक और बड़े नेता सवालों विवादों के घेरे में हैं. ताजे मामले में आयकर विभाग का कहना है कि कांग्रेस के पास हवाला की 20 करोड़ की रकम आई है. इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की रेड में मुख्य आरोपी पाए गए एसएम मोइन की वरिष्ठ कांग्रेसी नेता अहमद पटेल के साथ एक तस्वीर सामने आ रही है. इसके बाद आयकर विभाग उन पर भी नजर रख रहा है.

आयकर विभाग के मुताबिक एसएम मोइन ने शनिवार को कांग्रेस ऑफिस में हवाला के 20 करोड़ रुपये पहुंचाए थे. इस तस्वीर में अहमद पटेल मोइन के साथ बैठे देखे जा रहे हैं. आजतक अहमद पटेल और मोइन की तस्वीर की प्रामाणिकता की पुष्टि नहीं करता.

आयकर विभाग के सूत्रों के मुताबिक विश्वसनीय सूत्रों का दावा है कि भारी मात्रा में पैसे इकट्ठे किए गए. दिल्ली स्थित डायरेक्टोरेट ऑफ इनकम टैक्स (इन्वेस्टिगेशन) की कार्रवाई में नेशनल कैपिटल रीजन (एनसीआर), भोपाल, इंदौर और गोवा में रेड डाली गई. इस मामले में 300 से ज्यादा इनकम टैक्स अधिकारियों ने सर्च ऑपरेशन में हिस्सा लिया. चार राज्यों के 52 ठिकानों पर छापेमारी की गई.

मध्य प्रदेश में आयकर विभाग ने अलग अलग ठिकानों पर कई जगह छापेमारी की. इस दौरान आयकर विभाग को 281 करोड़ से ज्यादा की संपत्ति बरामद की गई. छापेमारी में बिजनेस, राजनीति और पब्लिक सर्विस से जुड़े कई लोगों का नाम सामने आया है.

इनकम टैक्स विभाग का कहना है- ‘कुछ कैश दिल्ली की एक बड़ी राजानीतिक पार्टी के हेडक्वार्टर तक पहुंचाए गए. इस राशि में 20 करोड़ रुपए हवाला के जरिए इकट्ठे किए गए थे. तुगलक रोड के पास स्थित एक राजनीतिक पार्टी के नेता के आवास से दिल्ली स्थित हेडक्वार्टर पर इस राशि को पहुंचाया गया.’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *